
JHARIA | शहर में विकराल रूप ले चुके प्रदूषण के विरोध में लागतार चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान के आज 12 वहां दिन झरिया लक्ष्मीनिया मोड़ स्थित स्थानीय युवकों ने मुहिम में सहयोग करते हुए कहा कि हमारे पूर्व पार्षद अनूप कुमार साव द्वारा किए जा रहे इस प्रयास का हम युवा साथी सराहना करते है। चूंकि हम झरिया वासी का प्रदूषण से बुरा हाल है धनबाद आने या जाने के क्रम में कतरास मोड़ से लेकर भगतडीह विकास भवन तक धूल कन के गुब्बार से यह आलम है कि सड़क दुर्घटना में किसी की जान चली जाएगी। पूर्व पार्षद अनूप कुमार साव ने कहा कि प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी इस आंदोलन को अंजाम तक ले जाएंगे इस मुहिम में सहयोग करने वालों में मुख्य रूप से आनंद केसरी, चंदन साव, विक्की बरनवाल, अमित साव, पिंटू बर्मन, सिक्की साव, विनोद साव, बैजनाथ ठाकुर, विनोद भगत, छोटू साव,फुकु साव मुख्य रूप से उपस्थित थे।