DHANBAD | बंगिया संगीत परिषद कोलकाता से मान्यता प्राप्त संस्था तूलिका आर्ट एकेडमी लायकडीह की वार्षिक परीक्षा का आयोजन नगर परिषद चिरकुंडा की प्राथमिक विद्यालय तांतीकनाली वार्ड नं. 17 में आयोजित किया गया जिसमें बंगिया संगीत परिषद के पर्यवेक्षक सह हॉबी सेंटर के डायरेक्टर, प्रख्यात आर्टिस्ट् शिव शंकर धर ने ड्राइंग कंपटीशन का जजमेंट किया एवं बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई शानदार चित्रकारी की काफी तारीफ की। चित्रांकन परीक्षा में तूलिका आर्ट एकेडमी के संस्थापक नीलांगशु भट्टाचार्य उपस्थित थे। तूलिका आर्ट अकादमी के टीचर रंजीत बावरी के 220 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया। इस वार्षिक चित्रांकन परीक्षा में बच्चों को ड्राइंग के लिए फेस्टिवल्स सिन, फिशिंग, फ्रूट बास्केट, काईट फ्लाइंग एवं अन्य विभिन्न थीम दिए गए थे। जिससे बच्चों ने बहुत ही उत्कृष्ट, दर्शनीय एवं प्रशंसनीय चित्रकारी उकेरी। इस मौके पर शिव शंकर धर ने कहा बंगिया संगीत परिषद की हमेशा कोशिश रहती है कि बच्चे चित्रांकन में बेहतर से बेहतर करें, इसके लिए एक खास प्रशिक्षण बच्चों को दिया जाता है ताकि भविष्य में इसे एक रोजगार के रूप में भी देख सकते हैं हॉबी सेंटर से सीखे हुए कई स्टूडेंट वर्तमान में कई स्कूलों में ड्राइंग टीचर के रूप में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।