धनबाद: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी. घटना थापरनगर एवं मुगमा रेलवे स्टेशन के बीच सेंट्रल पुल के रेलवे के कांटा घर के समीप डाउन लाइन पर हुई. मृतक की पहचान खुदिया कोलियरी शांति कॉलोनी निवासी 30 वर्षीय साजन भुइयां के रूप में हुई. शनिवार की सुबह लोग जब उधर शौच के लिए गए, तो लोगों ने शव को रेलवे ट्रैक के किनारे देखा. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी निरसा पुलिस एवं जीआरपी को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. पुलिस एवं जीआरपी ने आसपास के लोगों से उसकी जानकारी लेने का काफी प्रयास किया, परंतु कोई भी मृतक के संबंध में जानकारी नहीं दे पाया. पुलिस ने मृतक को अज्ञात मानकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शनिवार की शाम को मृतक के स्वजनों को मामले की जानकारी मिली. मृतक के कपड़े से स्वजनों ने उसकी पहचान की. हालांकि मृतक के स्वजन उसकी खोज भी कर रहे थे. इस संबंध में मृतक के पिता रुदल भुइयां ने बताया कि साजन मानसिक बीमारी से ग्रसित था. मृतक 6 भाई बहनों में चौथे नंबर पर था. मानसिक रूप से बीमार रहने के कारण उसकी शादी नहीं हुई थी. मृतक ब्लू एवं सादे रंग का चेकदार शर्ट एवं ट्राउजर पहने हुए था. मृतक का सिर रेलवे ट्रैक से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. जिसके कारण उसका चेहरा पहचान में नहीं आ रहा था.
Related Posts
PRESS CONFERENCE: भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दूसरे चरण में होगा धनबाद में रोड शो एवं पदयात्रा, राहुल गांधी के आगमन को ले तैयारियों में जुटे कांग्रेसी
भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश की स्थिति बेहाल है। भाजपा की केंद्र में सरकार की वजह से है।इस बार की भारत जोड़ो न्याय यात्रा राहुल गांधी की राजनैतिक नही बल्कि वैचारिक यात्रा है। अभी देश मे राजनैतिक तानाशाही चल रही है। कई राज्यों कक सरकार में भाजपा पिछले दरवाजे से शामिल हुई और चुनी हुई सरकार को उखाड़ फेंका।
जनसंवाद यात्रा की सफलता को लेकर पुटकी में कांग्रेस की बैठक, पहुंचे जिलाध्यक्ष संतोष सिंह व कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी
Dhanbad : आज दिनांक 31/07/2024 को पुटकी स्थित श्रमिक क्लब में धनबाद प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी की बैठक अध्यक्ष पप्पु कुमार…
DHANBAD | एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय में जारेडा ने लगाया 110 वाट सोलर प्लांट, बीबीएमकेयू कुलपति पवन पोद्दार ने किया विधिवत उद्घाटन
DHANBAD | एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय में जारेडा के द्वारा 110 वाट सोलर प्लांट का बीबीएमकेयू कुलपति पवन पोद्दार के द्वारा…