Saturday, October 5, 2024
Homeधनबादधनबाद: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

धनबाद: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

धनबाद: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी. घटना थापरनगर एवं मुगमा रेलवे स्टेशन के बीच सेंट्रल पुल के रेलवे के कांटा घर के समीप डाउन लाइन पर हुई. मृतक की पहचान खुदिया कोलियरी शांति कॉलोनी निवासी 30 वर्षीय साजन भुइयां के रूप में हुई. शनिवार की सुबह लोग जब उधर शौच के लिए गए, तो लोगों ने शव को रेलवे ट्रैक के किनारे देखा. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी निरसा पुलिस एवं जीआरपी को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. पुलिस एवं जीआरपी ने आसपास के लोगों से उसकी जानकारी लेने का काफी प्रयास किया, परंतु कोई भी मृतक के संबंध में जानकारी नहीं दे पाया. पुलिस ने मृतक को अज्ञात मानकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शनिवार की शाम को मृतक के स्वजनों को मामले की जानकारी मिली. मृतक के कपड़े से स्वजनों ने उसकी पहचान की. हालांकि मृतक के स्वजन उसकी खोज भी कर रहे थे. इस संबंध में मृतक के पिता रुदल भुइयां ने बताया कि साजन मानसिक बीमारी से ग्रसित था. मृतक 6 भाई बहनों में चौथे नंबर पर था. मानसिक रूप से बीमार रहने के कारण उसकी शादी नहीं हुई थी. मृतक ब्लू एवं सादे रंग का चेकदार शर्ट एवं ट्राउजर पहने हुए था. मृतक का सिर रेलवे ट्रैक से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. जिसके कारण उसका चेहरा पहचान में नहीं आ रहा था.

Md Mustaqueem Ansari
Md Mustaqueem Ansarihttps://vartasambhav.com/
मो मुस्तकीम अंसारी, वार्ता संभव (डिजिटल/प्रिंट) में मुख्‍य संपादक हैं। वे पिछले 25 सालों से मीडिया के क्षेत्र में कार्यरत हैं। दैनिक जागरण, प्रभात खबर जैसे शीर्ष अखबारों में बतौर उप संपादक अपनी सेवा दे चुके हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments