
DHANBAD | रविवार को झारखंड कोलियरी श्रमिक यूनियन की बैठक लाल बंग्ला, महुदा में आयोजित की गई। जिसमें यूनियन के मुख्य अतिथि अध्यक्ष जलेश्वर महतो एवं कार्यकारी अध्यक्ष राहुल कुमार महतो उपस्थित थे। बैठक में यह निर्णय लिया गया की आगामी 9 जुलाई को बलियापुर विनोद धाम में केंद्रीय कार्यकारी समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक होगी उक्त बैठक में यूनियन का महाधिवेशन की तिथि एवं स्थल पर चर्चा व अन्य मुद्दे पर भी चर्चाएं होंगी। बैठक में उमेश गोस्वामी, बीसीसीएल ज़ोन अध्यक्ष एवं यूनियन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।