DHANBAD | ROTARY CLUB OF DHANBAD रोटरी क्लब ऑफ़ धनबाद मीड टाउन 3250 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (सत्र 2023-24) शिव प्रकाश बगड़िया ने मंगलवार को धनबाद में आधिकारिक विजिट कर क्लब की स्थानीय गतिविधियों की जानकारी ली। धनबाद के 17 डिग्री परिसर में रोटरी क्लब के सदस्यों ने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर का स्वागत किया। इसके साथ ही क्लब का 9वां चेंज ओवर कार्यक्रम भी संपन्न हुआ। राहुल गोयल नई कमिटी के अध्यक्ष और रतनजीत सिंह डांग सचिव बने।इस स्वागत समारोह को सम्बोधित करते हुए डीजी ने अपने आधिकारिक विजिट की चर्चा करते हुए कहा कि रोटरी क्लब ऑफ़ धनबाद मिड टाउन बेहतर कार्य कर रही है।अपने विजिट में डायलिसिस सेंटर,निरसा और वासेपुर में चल रही सहेली सेंटर की गतिविधि की जानकारी ली।तथा किड्स एजुकेशन सेंटर, निरसा में रोटरी लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान महानिदेशक द्वारा वृक्षारोपण किया गया तथा मेधावी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।क्लब की एक्टिवटी कई स्कूलों में भी कंप्यूटर क्लासेस और सिलाई सेंटर के रूप में चल रही हैं.उन्होंने संगठन के द्वारा किए गए इन सामाजिक कार्यों की सरहाना की तथा मेंटल हेल्थ पर एक टीम गठित कर फोकस करने की सलाह दी. और कहां की वर्तमान टीम अब तक की सबसे मजबूत टीम है और भविष्य के एडवांस प्लानिंग की नितांत आवश्यकता है और एडवांस प्लानिंग और उसके कार्यान्वयन के लिए शुभकामनाएं दी। समारोह में स्वागत भाषण रोटेरियन डॉ. डीपी भूषण ने दिया। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर का परिचय सम्बोधन रोटेरियन डॉ. विवेक प्रकाश ने दिया। सत्र 2023 -24 के नए प्रेसिडेंट राहुल गोयल ने आगे की कार्य योजना पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि पहले से दो सहेली सेंटर संचालित है और अब आगे जल्द ही पुटकी में भी सहेली सेंटर शुरू करने की योजना है।जिसमें कम्प्यूटर क्लासेस, महेंदी डिजाइन और भी कई एक्टिवटी सिखाई जाएगी। सरकारी गर्ल्स स्कूल में दो सैनेटरी पैड नैपकिन वेंडिंग मशीन और दो इंसीनरेटर मशीन स्थापित करने की भी योजना है करने की योजना है.आने वाले दिनों में ब्लड डोनेट कैंप भी लगाए जाएंगे इसके लिए कंपोनेंट लेबल सेपरेटर वाला ब्लड बैंक शुरू करने की भी योजना है साथ ही 2000 वृक्षारोपण करने की भी योजना है। रोटेरियन डॉ. डीपी भूषण ने मीडिया को बताया की हर वर्ष डिस्ट्रिक्ट गवर्नर का आधिकारिक विजिट का कार्यक्रम होता है। जिसमें वे क्लब की गतिविधियों की जानकारी लेते है। समारोह में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर शिव प्रकाश बगड़िया,एजी प्रणव कुमार,एके सेंडवार,डीएफआरसीसी राजन गंडोत्रा,आरपीआईसी संदीप नारंग,अनु नारंग, अंजू गंडोत्रा रश्मि भारती जसमीत कौर, रंजन सिंहा, नितेश पांडे, डॉ परवेज, पुष्पिंदर कौर, प्रणव कुमार, डॉ विवेक प्रकाश समेत क्लब के सभी सदस्य गण उपस्थित थे।
Related Posts
DHANBAD : कहां जाएं हम, पापी पेट का सवाल है-फुटपाथ दुकानदारों ने सुनाया हाल
दुकानदारों का कहना है कि उनसे कहा गया था कि उपराष्ट्रपति चले जाएंगे तो दुकानें लगा लेना लेकन अब नगर निगम मनमानी कर रहा है आज पुलिस लाइन के दुकानदारों ने नगर निगम कार्यालय पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया श्यामल मजूमदार ने बताया कि हर साल आईएसएम का स्थापना दिवस मनाया जाता है
DHANBAD | सरकारी अस्पताल की व्यवस्था पर कोर्ट की कड़ी टिप्पणी, कहा-व्यवस्था ठीक नहीं तो ताला लगा दीजिए
DHANBAD | पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या के मामले मे जेल में बंद संजीव सिंह…
Asian Dwarkadas Jalan Super Specialty Hospital | एशियन हॉस्पिटल में गैस्ट्रो से संबंधित सभी जटिल बीमारियों का ईलाज उपलब्ध
Asian Dwarkadas Jalan Super Specialty Hospital | एंडोस्कोपी, कोलोनोस्कोपी, कैप्सूल एंडोस्कोपी, वेरिशियल बैंडिंग, स्क्लेरोथेरेपी फ़ाइब्रोस्कैन से स्वस्थ हुए सैकड़ों मरीज़…