शांति व्यवस्था बनाए रखने में सभी के सहयोग की जरुरत:डीएसपी, त्यौहार का मौसम आ रहा हैं मिलजुलकर शांतिपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाये:बाघमारा सीओ
KATRAS | छाताबाद-कैलूडीह में कुछ दिन पूर्व दो समुदाय के बीच हुए हिंसक झड़प मामले को लेकर सोमवार को कतरास थाना परिसर में छाताबाद, कैलूडीह व आकाशकिनारी के गणमान्य एवं समाजिक लोगों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता बाघमारा सीओ कमल किशोर सिंह ने किया. बैठक में दोनों पक्षों के लोगों ने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को घटना को लेकर अपनी अपनी बातों को रखा. बैठक के दौरान दोनों पक्षों के लोगों ने घटना की निंदा किया और दोबारा ऐसी घटना नहीं होगी इसका संकल्प लिया. बैठक को संबोधित करते हुए बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू ने बताया कि पुलिस आप लोगों के सहयोग के लिए बैठी हुई है. समाज के समृद्ध लोग अपने बच्चों को समझाएं दोबारा ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए. छाताबाद घटना की पूरी पिक्चर मेरे आंखों के सामने थी. घटना के समय पुलिस को आप लोगों के सहयोग नहीं मिल पाई थी. घटना के बाद पुलिस ने ही मोर्चा संभाला और बड़ी घटना को रोका गया. अमन चैन की जिम्मेवारी हमारे साथ साथ आप लोगों की भी है. बाघमारा सीओ कमल किशोर सिंह ने बताया कि क्षेत्र में शांति और अमन-चैन का माहौल बनी रहे जिसको लेकर बैठक हुई. बैठक के दौरान दोनों पक्षों के लोगों ने यह प्राण लिया है कि भविष्य में दोबारा यह घटना नहीं होगी. सामाजिक एवं संभ्रांत लोग आगे आकर पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें अमन चैन बना के रखना होगा आगे भी पर्व त्यौहार का मौसम आ रहा है मिलजुल कर पूरे उत्साह के साथ त्यौहार मनाए अफवाहों एवं सोशल मीडिया में भड़काऊ पोस्ट ना डालें. बैठक का संचालन मोहम्मद शहाबुद्दीन ने किया. बैठक में मुख्य रूप से बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू, बाघमारा बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति, सीओ कमल किशोर सिंह, थानेदार आर सिंह के अलावे दोनों पक्षों की ओर से मो जियाउल हक, मासूम खान, अधिवक्ता ऐनुल हक, मो हुसैन, बबलू नेता, मो नईमुद्दीन, मो निसार अंसारी, मो अफसर छोटू, आनंदी यादव, बलदेव यादव, दशरथ यादव, देवराज यादव, चुन्ना यादव, डॉ अजीत कुमार आदि के अलावे दर्जनों लोग मौजूद थे.