DHANBAD | केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी एक दिवसीय दौरे पर आज धनबाद पहुंचे. बीसीसीएल के अधिकारियों ने उन्हें स्वागत किया. केंद्रीय मंत्री का बीसीसीएल मुख्यालय में सीआईएसएफ के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
केंद्रीय मंत्री ने शहीद वेदी पर कोयला खदानों में शहीद हुए मजदूरों व अधिकारियों को श्रद्धासुमन अर्पित किया. उन्होंने आगंतुकों के लिए बने विश्रान्तिका का उद्धाटन करने के साथ साथ खदानों से निकलने वाले धूल कण से राहत देने के लिए फॉग कैनन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सीएम द्वारा नीति आयोग की बैठक में केंद्र सरकार पर लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा है कि हर महीने राज्य सरकार को रॉयल्टी अकाउंट में क्रेडिट कर दी जाती है. वहीं उन्होंने कहा कि हमारे देश में पहले से बेहतर कोयले का उत्पादन किया जा रहा है. खास कर अग्नि प्रभावित क्षेत्रों में आग पर काबू कर कोयले का उत्पादन किया जा रहा है. वर्तमान में 1 हजार मिलियन टन से एक हजार बिलियन टन कोयले का उत्पादन हो रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देश पर कोकिंग कोल प्रोडक्शन बढ़ाने की दिशा में काम कर रहे हैं. भविष्य में कोकिंग कोल का भी बेहतर उत्पादन करने की बात कोयला मंत्री ने कही है. उन्होंने कहा कि बीसीसीएल और ईसीएल के अधिकारियों के साथ बैठक कर उत्पादन का रिव्यु करेंगे. इसके साथ ही झरिया इलाके का दौरा उनके द्वारा किया जाएगा. केंद्रीय कोयला मंत्री ने कहा कि अधिकारियों के साथ पुनर्वास पर भी चर्चा की जाएगी.