15 जुलाई से आठ दिवसीय जनसेवा कार्यक्रम की हुई शुरुआत
DHANBAD | शनिवार को अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच, झारखंड प्रांत के प्रांतीय युवा अध्यक्ष अरुण गुप्ता के नेतृत्व में पूरे झारखंड प्रांत में शनिवार 15 जुलाई से अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच,झारखंड प्रांत स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 8 दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत की गई।इसी संदर्भ में प्रथम दिन झारखंड प्रांत के संस्थापक गोविंद मेवाड़ के सम्मान में मारवाड़ी युवा मंच, धनबाद कोयलांचल शाखा ने अपनी सहभागिता देते हुए जोड़ा फाटक के स्थित शक्ति मंदिर के प्रांगण के आसपास लगभग 100 से अधिक गरीब लोगों के बीच भोजन एवं कपड़े का वितरण कर गरीबों की सेवा कर उनके चेहरे पर खुशी लाने का एक प्रयास कर जनसेवा का कार्यक्रम किया। शनिवार के कार्यक्रम में मंच के संयोजक निमित अग्रवाल, दीपक कुमार साह, शाखा अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल, सचिव शिव शंकर चौधरी, शेखर मोदी, हेमंत शर्मा, विष्णु भीमसरिया, राहुल मजारिया, संजय पटवारी अन्य सदस्यों ने अपनी सहभागिता देख कर कार्यक्रम को सफल बनाया।