DHANBAD | 18 जुलाई को मार्क्सवादी समन्वय समिति धनबाद जिला कमेटी ने रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दिया। मध्यप्रदेश में भाजपा के सत्ताधारी दल के नेता द्वारा समाज के कमजोर वर्ग आदिवासी युवक पर पेशाब करने की घटना शर्मसार करती है, इसी घटना का निंदा करते हुए विरोध किया गया।इस धरना को संबोधित करते हुए मासस केंद्रीय महासचिव कॉमरेड हलधर महतो ने कहा कि आज देश में मोदी सरकार के राज में निरंतर आदिवासी,दलित, महिलाओं के ऊपर दिन-प्रतिदिन अत्याचार बढ़ता जा रहा है, इससे समाज में सामाजिक समरसता दिन प्रतिदिन बंद हो रहा, लोगों का जिंदगी दुश्वार होता जा रहा, मोदी सरकार सामाजिक ताना-बाना को भी भाजपा के अनुषांगिक संगठनों के माध्यम से तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं,इसलिए 2024 में मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने की आवश्यकता है, सामाजिक समरसता को जीवित रखने के लिए समाजवादी सोच की सरकार गठन करने की जरूरत है, वर्तमान केंद्र सरकार के द्वारा कॉर्पोरेट घराने को जो लाभ पहुंचाया जा रहा है,इससे कुछ व्यक्ति आर्थिक रूप से मजबूत हो रहा है लेकिन देश की अर्थव्यवस्था कमजोर होते जा रहे हैं ,धरना में मुख्य रूप से केंद्रीय सचिव दिल मोहम्मद, जिलाध्यक्ष बिंदा पासवान, दिलीप कुमार महतो, शेख रहीम,मायुमो जिला सचिव राणा चट्टराज,नरेश पासवान, अजय महतो,मोहम्मद अख्तर, मुक्तेश्वर महतो, सुकलाल महतो, याकूब अंसारी, सुरजीत चंद्र, महिला नेत्री ललिता देवी, विजय पासवान, रामप्रवेश यादव, मोतीलाल हेंब्रम,राजेश बीरूवा, हरेंद्र निषाद, रंजीत यादव, राकेश सिंह, भक्तु प्रसाद महतो,ठाकुर महतो, शिवालक पासवान, धीरज महतो, चिंटू रवानी,मनीष यादव, विश्वजीत राय,बुटन सिंह, त्रिलोचना देवी, पूनम देवी, रानू देवी आदि लोग शामिल थे।
Related Posts
चूहे भी हो गए नशेड़ी: 10 किलो भांग और 9 किलो गांजा खा गए चूहे, राजगंज पुलिस के जवाब सुन हतप्रभ रह गए अदालत
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp धनबाद : भांग और गांजा का सेवन नशेड़ी…
DHANBAD : गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन पवित्रम सेवा धाम पहुंचे, पवित्रम सेवा परिवार ने गो विज्ञान से जुड़ी दी अनेक जानकारियां
गो सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन एवं उनके साथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, वैभव सिन्हा, पवित्रम सेवा धाम पधारे
DHANBAD : खाटू बाबा के जयंती पर हीरापुर से झरिया तक निकाली गई निशान शोभा यात्रा, हजारों की संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल
श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा बैनर तले श्याम भक्तों के द्वारा खाटू श्याम जी जयंती पर निशान शोभा यात्रा निकाला गया जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।