JHARIA | जयरामपुर-भागा जानेवाली मुख्य मार्ग में बागडिगी पूल आउटसोर्सिंग परियोजना की वाहन से क्षतिग्रस्त होने के विरोध में बुधवार को जनता मजदूर संघ बच्चा गुट के समर्थकों ने सड़क जाम कर दिया। इस दौरान संघ समर्थकों ने पूल की तत्काल मरम्मती को लेकर हंगामा भी किया। मामले की जानकारी मिलने पर पीओ एके पाण्डेय अधिकारियों के टीम के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने के बाद आंदोलनकारियों से वार्ता किया। वार्ता के दौरान पीओ पाण्डेय ने इस सड़क की वैकल्पिक सड़क की डायवर्शन वाली सड़क बनाने में लोगों से मदद मांगें जाने की बात कहने पर आंदोलनकारी भड़क गए। बच्चा गुट समर्थकों ने आउटसोर्सिंग प्रबंधन पर परियोजना विस्तारीकरण में बाधक बन रही पूल को जानबूझकर क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाते हुए प्रबंधन विरोधी नारे लगाते हुए खूब हंगामा किया। पीओ पाण्डेय ने क्षतिग्रस्त पूल को अविलंब मरम्मत कराने तथा कच्ची सड़क पर जमी मलबे की सफाई करा उसपर ओबी डालकर दुरुस्त कराने का आश्वाशन दे मरम्मती कार्य शुरू कराया। तत्पश्चात पांच घंटे बाद सड़क जाम आंदोलन समाप्त हुआ। पूल ध्वस्त होने का मामला गंभीर होने की स्थिति को देखते हुए जनता श्रमिक संघ समर्थकों ने भी राजनीतिक समीकरण बनाने को लेकर मामले में कूद प्रबंधन का विरोध किया और पूल मरम्मती की मांग की । एक ही मुद्दे पर बच्चा गुट और श्रमिक संघ के समर्थकों के द्वारा आंदोलन करने के दौरान दोनों गुटों के समर्थकों ने एक दुसरे पर प्रबंधन का दलाली करने का आरोप लगाया। जिससे दोनों गुटों के बीच नोकझोंक भी हुई है। मौके पर बच्चा गुट के रामबाबू सिंह , रूपक सिन्हा, समरजीत सिंह, राकेश सिंह, दीपक सिंह, सुरेश माली, विकाश सिंह तथा श्रमिक संघ से रामाधार सिंह , रविकांत पासवान , गोपाल चौधरी , मोहन पाण्डेय , पम्पम पाण्डेय , मेवालाल रजक ,बबलू रजक तथा कुंती गुट के शक्ति सिंह ,हेमंत पासवान आदि थे।जबकि प्रबंधन की ओर से पीओ एके पाण्डेय , क्षेत्रीय असैनिक अभियंता मुकेश कुमार ,सुरक्षा पदाधिकारी डीके मीणा आदि थे।
Related Posts
JHARIA | भाजपा का भागा में 20 जून को लाभार्थी सम्मेलन
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp JHARIA | भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आयोजित…
JHARIA | मुस्कान महिला समिति ने किया भुइया बस्ती में मिठाई, दिया के साथ साथ कंबल की वितरण
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp JHARIA | आने वाले ठंड के मौसम को…
JHARIA : ‘हर घर जल-नल’ के तहत निर्माणाधीन पानी टंकी के निरीक्षण करने झरिया माडा काॅलोनी पहुंचे नगर आयुक्त सह माडा एमडी, कार्यरत अधिकारियों को दिया कई दिशा-निर्देश
झरिया के लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना शुरू से ही एक बड़ी समस्या रही है. ऐसे में शहर के लोगों के घरों तक पाइप से पानी पहुंचाने की योजना काफी कारगर साबित होती. भारत सरकार ने स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अपने फंड का उपयोग कर 2019 में हर घर नल जल योजना भी शुरू की है. लेकिन झरिया में इस योजना की गति बहुत धीमी है।