
JHARIA | स्वावलंबी स्वरोजगार सोसाइटी द्वारा बलियापुर प्रखंड के भागारामपुर गांव में मुफ्त सिलाई प्रशिक्षण पुरा होने पर माताओं बहनों के बीच सोमवार को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण किया। मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य धर्मजीत सिंह ने कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी होना बहुत ही आवश्यक है. आत्मनिर्भर होकर महिलाएं समाज का विकास करती है .महिलाएं पुरुष के मुकाबले किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है. घर के काम के साथ बाहर में भी आमदनी कर परिवार का विकास में सहयोग करते हैं.मौके पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रति रंजन गिरि, बलियापुर पश्चिमी महामंत्री बिरंची सिंह, सुनील मोदक, प्रदीप सिंह, सुरेश चंद्र दशोंधी, अर्जुन सिंह , प्रदीप सिंह, बंटी सिंह , युधिष्ठिर रवानी,कार्तिक मिश्रा आदि मौजूद थे।