BALIYAPUR | खेतटांड़ फुटबॉल मैदान में बलियापुर शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता कार्यक्रम शनिवार को संपन्न हो गया। प्रखंड स्तरीय इस फुटबॉल प्रतियोगिता के बालिका वर्ग ( आयु वर्ग 17) फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में मदर टेरेसा हाई स्कूल रांगामाटी एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बलियापुर की टीम के साथ फाइनल मैच खेला गया। जिसमें मदर टेरेसा हाई स्कूल की टीम 2-0 से विजय रही। वही 17 वर्ष आयु वर्ग के बालक वर्ग के फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच मदर टेरेसा हाई स्कूल रांगामाटी एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय करमाटांड़ की टीम के साथ हुई। इस फाइनल प्रतियोगिता में मदर टेरेसा हाई स्कूल की टीम ने करमाटांड़ की टीम को एक गोल से पराजित किया। जबकि 14 वर्ष आयु वर्ग के बालक वर्ग के फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच राजकीयकृत मध्य विद्यालय बिरसिंहपुर की टीम ने जीता। रेफरी की भूमिका खेल शिक्षक सुशील कुमार एवं रमेश कुमार रजक ने निभाई। इस अवसर पर बीपीओ राकेश कुमार प्रसाद, नारायण पंडित, तारिणी रवानी, परिमल कुमार महतो, आदित्य प्रसाद मिर्धा, परितोष घोषाल, स्वपन कुमार महतो, संतोष सिंह चौधरी, महेंद्र महतो, दीपक मंडल, मोहन हेंब्रम, बुधन मुर्मू आदि थे।
Related Posts
BALIYAPUR | प्रधानमंत्री किसान सम्मेलन का सीधा प्रसारण का हुआ आयोजन
BALIYAPUR | बलियापुर (वार्ता संभव): गुरुवार को क़ृषि विज्ञान केंद्र बलियापुर धनबाद में प्रधानमंत्री किसान सम्मेलन का सीधा प्रसारण का…
Baliyapur News || उच्च विद्यालय बलियापुर में संपत जी की स्मृति में शोक सभा आयोजित
Baliyapur News || 19 दिसंबर को उच्च विद्यालय बलियापुर में स्वर्गीय संपत जी की स्मृति में एक शोक सभा का…
BALIYAPUR : गार्डन में खेल रहा बालक को सांप डंसा, इलाज के दौरान मौत
लियापुर थाना क्षेत्र के आमटाल में मंगलवार को अपने घर के गार्डन में खेल रहा था उसी दौरान विमान लहा के 7 वर्षीय पुत्र अभिरूप लहा को सांप ने काट लिया जिसके बाद परिजनों के द्वारा घर पर ही बच्चे का फर्स्ट एड किया गया वही उसकी हालत बिगड़ने पर उसे धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेमोरियल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज के लिए लाया गया जहां उपचार के दौरान बच्चे की मृत्यु हो गई।