October 2, 2023

BALIYAPUR | बेलगड़िया टाउनशिप में पिछले दस दिनों से मोटर का पैनल खराब हो जाने से जलापूर्ति ठप हैं। आक्रोशित लोगों ने जरेडा के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। टाउनशिप की मुन्नी देवी ने कहा कि टाउनशिप में वेल्डिंग मशीन व आटा चक्की चलने से बार बार मोटर का पैनल खराब हो जाता हैं। टाउनशिप में तकरीबन एक हजार लोग प्रभावित हैं। पानी के लोगों को दूर दराज इलाका जाना पड़ता है। लोगों ने जरेडा को आवेदन देकर व्यवस्था में सुधार करने की मांग की मौके पर मुन्नी देवी, शीतल कुमार, जितेंद्र कुमार, संजीव कैसरी, श्याम पासवान, अशोक तूरी, जितेंद्र पासवान, बुंदेल पासवान, उदय रवानी, प्रभु सिंह, सावित्री देवी, इंदू देवी, झालू देवी, कन्हाई रवानी, जुगनू तूरी आदि मौजूद थे।

हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *