DHANBAD | धनबाद से गंगा सतलज ट्रेन की सेवा बंद होना दुर्भाग्यपूर्ण:रवीन्द्र वर्मा

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

DHANBAD | झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के महासचिव रवीन्द्र वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर धनबाद से गंगा सतलज ट्रेन को छीनने के प्रयास को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। श्री वर्मा ने दैनिक समाचार में छपे खबर के अाधार पर कहा है कि धनबाद से ट्रेन हो या हवाईअड्डा या एम्स को छिनना कोई नई बात नहीं है। क्योंकि यहाँ के सांसद को इन सब चीजों से कोई सरोकार नहीं है वो अब जन सेवा में असमर्थ है। पिछले नव वर्ष से देश मे भाजपा की सरकार है लेकिन धनबाद को जुमलेबाजी को छोड़ कर क्या मिला? धनबाद की जनता इस जोन में सबसे ज़्यादा वोट देकर संसद में भेजने का काम किया था लेकिन धनबाद वासियों को मायूसि ही हांथ लगी आज धनबाद की जनता ठगा महसूस कर रही है। दसको से धनबाद से नई दिल्ली, बंगलूरू के लिए ट्रेनों का मांग धनबाद की जनता करती आई है लेकिन नई ट्रेन तो दूर इनके ही नाकामी के वहज से धनबाद से हवाईअड्डा, एम्स सहित हावड़ा-नई दिल्ली दूरोंतों जैसे कई महत्वपूर्ण ट्रेन को धनबाद से छीन लिया गया है। जबकि धनबाद से लेकर दिल्ली तक भाजपा की सरकार थी लेकिन भाजपा और इनके जनप्रतिनिधियों ने धनबाद को सिर्फ ठगने का काम किया है। जल्द ही धनबाद डीआरएम से मिलकर इसके खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराएंगे किसी भी सूरत में गंगा सतलज एक्सप्रेस ट्रेन को धनबाद से छिनने नही दिया जाएगा एवं जरूरत पड़ने पर उग्र आन्दोलन भी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *