
DHANBAD | निरसा के गोपालगंज में बन रहे लॉजिस्टिक पार्क के विरोध में 12 जुलाई बुधवार को भारी संख्या में ग्रामीण सड़क पर उतर आए. सूचना मिलते ही पूर्व विधायक अरूप चटर्जी भी पहुंचे और विरोध कर रहे ग्रामीणों से बातचीत की.
ग्रामीणों ने कहा कि कंपनी ने उनके आने जाने का रास्ता बंद कर दिया है. उन्हें काफी घूम कर आना जाना पड़ता है. बच्चों को स्कूल व कॉलेज आने जाने में परेशानी होती है. जब तक रास्ता नहीं बनेगा, तब तक काम बंद रहेगा. ग्रामीणों ने इस लॉजिस्टिक पार्क में स्थानीय युवकों को नियोजन देने की भी मांग की.
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें