DHANBAD | शनिवार को विधायक राज सिन्हा नें अनुसूचित जाति बस्ती जनसंपर्क अभियान के तहत भाजपा बरटांड मण्डल अंतर्गत दास बस्ती पण्डरपाला में बबलू दास, बिजली देवी, आदरी देवी, कृष्णा दास, सबी देवी, पंकज दास, महेंद्र दास, निर्मल दास, नविया देवी, मोहन दास, अर्जुन दास, मानिक दास, सचिन दास, पिंकी देवी, गंगा दास, घोलन दास सहित दर्जनों साथियों के साथ संवाद कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार नें इस जाति के उत्थान एवं विकास के निमित्त जो जो कार्य किया हैं उसे बतलाने का कार्य किया। केंद्र की मोदी सरकार की आज कई जनकल्याणकारी योजनाएं हमारे बीच उपलब्ध हैं, लोगों को मिली योजनाओं की जानकारी ली और लोगों को कई नई योजनाओं के बारे में जानकारी भी दी जो हमारे लिए लाभकारी साबित होंगी। मौके पर रिंकू सिन्हा, अमित सिंह,भगीरथ दास,पंकज सिन्हा, शम्भू सिंह,राणा सिंह, हुलास दास, राजेश दास, रोहित दास,राहुल दास, पंकज दास,शंकर दास,चन्दन दास सहित दर्जनों स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
Related Posts
Asrafi Hospital Me Jamkar Hangama : अस्पताल प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप, इलाज के दौरान हुई नवजात की मौत
घटना को लेकर बताया जा रहा है की करमाटांड़ की रहने वाली अनीशा मोदक को प्रसव पीड़ा के बाद शनिवार रात 12:00 बजे परिजनों ने असर्फी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं अस्पताल द्वारा मरीज के परिजन को कहा गया की मरीज की हालत खराब है और जल्द सीजर ऑपरेशन करना पड़ेगा।
Loksabha Election 2024: स्वस्थ लोकतंत्र के लिए युवा वोटरों की भी भागीदारी जरूरी : डीसी माधवी मिश्रा
समाहरणालय सभागार में डीसी कॉलेज के प्राचार्य तथा कैंपस एंबेसेडरों के साथ बैठक कर रही थीं। इसका उद्देश्य फर्स्ट टाइम वोटर्स तथा युवा वोटरों को वोटिंग के लिए प्रेरित करना था।
डीसी ने कहा कि चुनाव में मतदान करना हर मतदाता का दायित्व है। कुछ मतदाता सोचते हैं कि उनके एक वोट से क्या फर्क पड़ेगा। जनप्रतिनिधि को चुनना हर मतदाता का अधिकार है।
DHANBAD : ट्रैफिक व्यवस्था व अपराध पर नियंत्रण को लेकर सिटी एसपी अजित कुमार के नेतृत्व में धनबाद पुलिस की टीम सड़कों पर उतरी, ब्लैक शीशे वाले वाहनों पर हुई कार्रवाई
जिले के ट्रैफिक व्यवस्था और अपराध पर नियंत्रण को लेकर सिटी एसपी अजित कुमार के नेतृत्व में धनबाद पुलिस की टीम सड़कों पर उतरी और पूरे शहर का जायजा लिया गया. इस दौरान वरीय पुलिस उपाधीक्षक यातायात राजेश कुमार, DSP विधि व्यवस्था अरविंद बीन्हा, डीएसपी अमर पांडे ,धनबाद थाना प्रभारी संतोष गुप्ता, सराय ढेला थाना प्रभारी विनय कुमार, बरवाअड्डा थाना प्रभारी विक्रम सिंह सहित अन्य पदाधिकारी एक साथ निकले जहाँ मेमको मोड़ के समीप एक काले रंग के स्कॉर्पियो JH10CN 0027 जिसके शीशे पर काली फिल्म लगी थी उसे रोक कर तत्काल शीशे से काली फिल्म हटाने को कहा गया और जुर्माना लगाया गया.