DHANBAD | हस्तलेखन प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले अक्षत राज को बेंगलुरु में रविवार को आयोजित भव्य समारोह में सम्मानित किया गया। पिछले माह सम्पन्न हुए इस प्रतियोगिता के मेगा फाइनल में अक्षत को पूरे देश मे तीसरा व झारखण्ड से प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था।रविवार को बेंगलुरु के यालाहंका स्थित अम्बेडकर आडिटोरियम में आयोजित भव्य समारोह में इन्हें मेडल देकर सम्मानित किया गया। अपने बड़े पापा व भाजपा के वरिष्ठ नेता नीलकंठ रवानी के साथ बेंगलुरु में प्राइज डिस्ट्रीब्यूसन कार्यक्रम में शिरकत कर अक्षत ने मेडल प्राप्त किया।अक्षत अपनी इस सफलता व मेडल पाकर काफी खुश है।तथा भविष्य में भी बेहतर करने की सोच है। राजगंज के डोमनपुर गांव निवासी व झारखण्ड पुलिस में कार्यरत स.अ. नि. दिनेश कुमार रवानी व सीमा देवी का पुत्र अक्षत बोकारो में रहकर गुरु गोविंद सिंह स्कूल से पढ़ाई कर रहा है।वर्ग दो के छात्र अक्षत की इस सफलता से परिजन के अलावे ,विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं में काफी खुशी है। अक्षत के पैतृक गांव डोमनपुर के लोग अक्षत की इस सफलता से काफी गदगद है। इधर जिले भर से विभिन्न दलों के नेताओ, समाजसेवियों, वुद्धिजीवियों, ने अक्षत की सफलता पर उन्हें बधाइयाँ दी है।बधाई देने वालो में स्कुल के प्राचार्य सुमन चक्रवर्ती , शिक्षक प्रिया कुमारी, बिभा तिवारी, कुमारी सुधा, संध्या कुमारी, सुष्मिता देवी आदि ने बधाई दी है।
Related Posts
RAJGANJ : सहोदया वॉलीबॉल नॉकआउट प्रतियोगिता 2023: बर्ड्स गार्डन स्कूल की बालक और बालिका वर्ग की दोनों टीम सेमीफाइनल में पहुंची
गुरुवार को सहोदया वॉलीबॉल नॉकआउट प्रतियोगिता 2023 के बालक और बालिका दोनों वर्गों में ही बड्स गार्डेन स्कूल, दलुडिह, राजगंज की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई है।
Chhath Puja 2024 || भाजपा जिला के मीडिया प्रभारी नीलकंठ रवानी के आवास पर मनाया गया लोक आस्था का महा पर्व छठ, पुलिस-पत्रकार समेत गण्यमान्य शामिल हो किया प्रसाद ग्रहण
Chhath Puja 2024 || लोक आस्था के महा पर्व छठ पूजा राजगंज डोमनपुर निवासी भाजपा जिला के मिडिया प्रभारी नीलकंठ…
Gaon Chalo Abhiyaan : पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मनाई गई पुण्यतिथि
नीलकंठ रवानी ने उपस्थित ग्रामीणों एंव कार्यकर्ताओं से पंडित जी के सादगी एंव उनके विचारधाराओं के बारे मे विस्तृत रुप से जानकारी दी।