RAJGANJ | हस्तलेखन प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले राजगंज के अक्षत राज बेंगलुरु में सम्मानित

DHANBAD | हस्तलेखन प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले अक्षत राज को बेंगलुरु में रविवार को आयोजित भव्य समारोह में सम्मानित किया गया। पिछले माह सम्पन्न हुए इस प्रतियोगिता के मेगा फाइनल में अक्षत को पूरे देश मे तीसरा व झारखण्ड से प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था।रविवार को बेंगलुरु के यालाहंका स्थित अम्बेडकर आडिटोरियम में आयोजित भव्य समारोह में इन्हें मेडल देकर सम्मानित किया गया। अपने बड़े पापा व भाजपा के वरिष्ठ नेता नीलकंठ रवानी के साथ बेंगलुरु में प्राइज डिस्ट्रीब्यूसन कार्यक्रम में शिरकत कर अक्षत ने मेडल प्राप्त किया।अक्षत अपनी इस सफलता व मेडल पाकर काफी खुश है।तथा भविष्य में भी बेहतर करने की सोच है। राजगंज के डोमनपुर गांव निवासी व झारखण्ड पुलिस में कार्यरत स.अ. नि. दिनेश कुमार रवानी व सीमा देवी का पुत्र अक्षत बोकारो में रहकर गुरु गोविंद सिंह स्कूल से पढ़ाई कर रहा है।वर्ग दो के छात्र अक्षत की इस सफलता से परिजन के अलावे ,विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं में काफी खुशी है। अक्षत के पैतृक गांव डोमनपुर के लोग अक्षत की इस सफलता से काफी गदगद है। इधर जिले भर से विभिन्न दलों के नेताओ, समाजसेवियों, वुद्धिजीवियों, ने अक्षत की सफलता पर उन्हें बधाइयाँ दी है।बधाई देने वालो में स्कुल के प्राचार्य सुमन चक्रवर्ती , शिक्षक प्रिया कुमारी, बिभा तिवारी, कुमारी सुधा, संध्या कुमारी, सुष्मिता देवी आदि ने बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *