DHANBAD | सोमवार 2 अक्टूबर महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस पर ड्रीम पब्लिक स्कूल में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इस समारोह में वायु प्रदूषण एयर पॉल्यूशन अवेयरनेस पर चित्रकारी स्विच ऑन फाउंडेशन द्वारा प्रतियोगिता कराया गया। जिसमें ड्रीम पब्लिक स्कूल के बच्चों छात्रो ने श्रेष्ठ तीन स्थान प्राप्त किया। जिसमे प्रथम रुही कुमारी, द्वितीय रैयांस दुबे, और तीसरा स्थान श्लोक कौशिक ने हासिल किया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथी प्रख्यात वैज्ञानिक डाॅ. तापस मुखर्जी उपस्थित हुए। विद्यालय प्रबंधन ने उन्हें शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होने अपने संबोधन में कहा कि कृष्ण सा गुरु और अर्जुन सा शिष्य हो तो सफलता कोई नहीं रोक सकता। विद्यालय के निदेशक गिरीधारी महतो ने उपस्थित अतिथीयों सहित तमाम अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस विद्यालय पर जो भरोसा आपने किया है दम उस पर खरा उतरते हुए न्यूनतम शुल्क मे बेहतर शिक्षा मुहैया करेंगे। विद्यालय के विकास और निर्माण सहित सभी तरह की सुविधायें प्रदान करेंगे। अन्तराष्ट्रीय हिन्दी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश तिवारी, ह्युमन राईटस मिसन के प्रदेश अध्यक्ष राजीव मिश्रा आयुष फाउंडेशन के अर्पिता अग्रवाल, रोटी बैंक युथ क्लब धनबाद के रवि शेखर,ह्युमन राइट्स के जिला का अध्यक्ष धुरजटी दुबे, हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन के गोकुल मुखर्जी मुख्यतः विशिष्ट अतिथी के रूप में उपस्थित रहे। विद्यालय के संस्थापक रविन्द्र तिवारी ने शिक्षा के साथ संस्कार देने की अपनी दायित्व अभिभावकों को आश्वासन देते हुए अतिथियों का सादर सम्मान किया। अतराष्ट्रीय हिन्दी परिषद के वरिष्ठ महासचिव बलराम उपाध्याय, प्राचार्य ई. डी.प्रसाद, सचिव रोहित तिवारी, शिक्षक सुकुमार तिवारी, मों. इश्राफिल, रोहित गोस्वामी, शिक्षिका प्रिति चंद्रवंशी, बबिता कुमारी, निधि साहु, साहिना कौसर, ईशा बेसरा, साथ में आयुष फाउंडेशन के संयोजक व विद्यालय के आर्ट-कराफट के शिक्षक आर्टिस गणेश शर्मा तथा स्कूल के प्रभारी मनीष दुबे,विश्वजीत तिवारी, सत्यनारायण चौबे कुन्दन साव, मंतोष तिवारी,मूनि देवी, रूपा देवी,देवंती देवी के निर्मल कुमार पप्पू और विद्यालय के छात्र-छात्राए एवं सैकड़ो अभिभावक गण उपस्थित रहे।
Related Posts
DHANBAD | पद्मश्री कैलाश खेर ने सूफी गीतों से झुमाया
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp हिंदी साहित्य विकास परिषद के 44 वां स्थापना…
DHANBAD | WASHEYPUR के लोगों ने कहा, यहां चाहिए योगी सरकार
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp 24 घंटे में दो व्यवसायियों के घर पर…
DHANBAD : दीक्षा महिला मंडल की दो दिवसीय आनंद मेले का धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने किया उद्घाटन
सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने बताया कि महिला समिति का कार्य सराहनीय है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संसद से महिला आरक्षण विधायक पारित करवा दिया है और इसका लाभ आगामी लोकसभा चुनाव एवं विधानसभा चुनाव में महिलाओं को मिलना शुरू हो जाएगा।