

DHANBAD | सोमवार 2 अक्टूबर को धनबाद ब्रांच 1 बरटांड़ में लाइफ इन्सुरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया( लियाफी )की 59 वीं स्थापना दिवस पर कार्यक्रम की शुरूआत अभिकर्ताओं के द्वारा लियाफी के संस्थापक समशेर अली, महात्मा गांधी और लाल बड़ादुर शास्त्री के फोटो पर माल्यार्पण किया गया।उसके पश्चात दिप प्रज्वलन किया गया और निगम गीत गा कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। स्वागत भाषण भास्कर शर्मा के द्वारा हुआ। लियाफी के शाखा अध्यक्ष विनोद ठाकुर ने कहा कि अभिकर्ता अगर एकत्रित रहेंगें तो प्रबंधन को हमेशा अभिकर्ताओं की जायज बातें माननी पड़ेगी मैनेजमेंट की मनमानी नहीं चलेगी। शाखा के सचिव दिनेश उपाध्याय ने कहा कि एकता में बल होता है जिसके बदौलत अभिकर्ता की बहुत सी मांगे एल आई सी मैनेजमेंट को माननी पड़ी और अभिकर्ता कि ग्रेच्युटी बढ़ानी पड़ी। सभी अभिकर्ताओं ने अपनी बातें रखी। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान से किया गया। इस मौके पर विशाल जैन, पिनाकी रंजन दत्ता, संजय मिश्रा, सुखेंदु बिद,प्रमोद कुमार, सुनील झा, डि एन पांडेय, दिलीप कुमार, जयलाल प्रसाद, धीरज शर्मा, अशोक शर्मा आदि अभिकर्ता उपस्थित थे।