DHANBAD | बाघमारा विधायक सह एटक के वरीय नेता ढुलू महतो ने गुरुवार को बीसीसीएल के सीएमडी समीरण दत व डीपी मुरली कृष्ण रमैया से वार्ता की.विधायक ने बीसीसीएल कतरास क्षेत्र के चैतूडीह, ब्लॉक 2 के सिदपोकी बस्ती,सिजुआ क्षेत्र के तेतुलमुड़ी, कुसुंडा गोन्दूडीह सहित अन्य जगहों के विस्थापन मामले को विस्तार से रखा.विधायक ने कहा कि विस्थापित लोग पूरी तरह से नरकीय जीवन जी रहे है.भू धसान,जमींदोज,प्रदूषण,गैस आदि कई समस्याओं से हर रोज लड़ रहे है.लेकिन इन्हें पुर्नवास के लिये कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है.कइयों को तो नियोजन-मुआवजा तक नहीं मिला है.इस पर जल्द निर्णय लेने की जरूरत है.सीएमडी एवं डीपी ने 10 दिनों के भीतर विस्थापन की सभी समस्याओं को निराकरण करने का आश्वासन दिया.
Related Posts
धूमधाम के साथ मनाया गया कांग्रेस नेता रणविजय सिंह का जन्मदिन, बधाईयों का सिलसिला जारी, दूर-दूर से पहुंच रहे हैं समर्थक
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp धनबाद: कोयलांचल के युवा सम्राट व यूथ आइकन…
DHANBAD : शिफ्टिंग व ट्रेंच कटिंग के आश्वासन पर धरना खत्म, भू-धंसान स्थल की भराई शुरू
बता दें कि शनिवार को कुसुंडा एरिया एपीएम वेद प्रकाश, पीएम अतुल शर्मा, जीकेकेसी पीओ बीके झा, मैनेजर दिलीप कुमार, गोंदुडीह ओपी प्रभारी कुंदन कुमार पुलिस बल के साथ कुसुंडा एरिया सीआइएसएफ की टीम बैद्यनाथ झा व बीसीसीएल की इंटरनल सिक्युरिटी टीम के सत्यनारायण यादव, असिस्टेंट पीएम अभिषेक कुमार बसेरिया चार नंबर गोफ की भराई कराने पहुंचे और धरना पर बैठे लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग पुनर्वास की मांग पूरी हुए बिना धरना से उठने को तैयार नही हुए. कुसुंडा एपीएम वेद प्रकाश व जीकेकेसी प्रबंधन ने धरना पर बैठे लोगों को समझाने के लिए स्थानीय चुनचुन यादव,अजय यादव, बिनोद यादव सहित अन्य लोगों को भेजा.
DHANBAD : गैंगस्टर प्रिंस खान के लिए रंगदारी वसूलने वाले पांच अपराधी गिरफ्तार
रविवार को एसएसपी संजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उक्त जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गये अपराधियों में मो. इम्तियाज आलम, मो. कामरान उर्फ गुडडू, मो. तोक़ीर उर्फ राजू, मो. फ़ैयाज अख्तर उर्फ लड्डू और मो. सद्दाम हैदर शामिल है. इनके पास से रंगदारी की रकम 2 लाख 25 हजार , दो हथियार, चार गोली और 7 मोबाईल बरामद की गई है.