JHARIA | वेतन की मांग को लेकर सहिया सहिया साथी और प्रशिक्षक संघ का धरना पूर्व विधायक अरुप चटर्जी के नेतृत्व में गुरुवार को भी सिविल सर्जन कार्यालय प्रांगण में जारी रहा। जंहा झारखंड राज्य विद्यालय रसोईया संध ने आकर अपना समर्थन दिया। संध के जिला पदाधिकारी एम प्रसाद ने कहा कि इनकी मांग जायज है विभाग को समस्या का समाधान करना होगा।जल्द हमलोग सिविल सर्जन से मिलेंगे।सहिया और सहिया साथी ने आरोप लगाया कि विभाग के कुछ अधिकारी के कारण उनका मामला लटका हुआ है। सिविल सर्जन से वार्ता हुआ लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। सहिया साथी का नियुक्ति संबंधी लेटर आने के बाद भी उसको अटका दिया गया अब बताया गया कि फाइल रांची में है कोषांग पदाधिकारी के पास वहां से आएगा तो ज्वाइनिंग होगा।इन लोगों का कहना है कि जब तक हमारी सीट नहीं आती ज्वाइन नहीं होता तब तक लड़ाई जारी रहेगा ग्रामीण और शहरी का भेदभाव पर विभाग अपने रोटी सेंक रही। कॉविड-19 का पैसा नहीं दिया जा रहा है। 2 वर्ष का पैसा बकाया है।प्रबंधन और विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इन लोगों का यह भी कहना था कि जब सारा क्षेत्र अर्बन हो गया है तो वहां ग्रामीण क्षेत्र की सहिया साथी कैसे कम कर रही है। मौके पर रेखा भट्ट, सुनीता देवी कविता देवी, राखी देवी,मधुमति सिंह, रूपा सिंहा बबीता देवी,किरन देवी, यमुना मेहता ममता मंजरी आदि थे। फोटो
Related Posts
JHARIA | कैपेक्सिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के तहत आर्ट एंड इंटग्रेशन पर कार्यशाला का किया गया आयोजन
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp JHARIA | जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल…
JHARIA : लोदना एरिया के कुजामा में नेताजी के संरक्षण में चल रहा था कोयले का अवैद्ध कारोबार, सीआईएसपी ने छापेमारी कर किया सौ टन कोयला जब्त, अवैद्ध कारोबारियों में मचा हड़कंप
काली मंदिर स्थित एक हाइवा कोयला और कुजामा बिजली घर के पीछे छापामारी कर तीन हाइवा कोयला जब्त किया गया। लगभग 100 टन कोयला जब्त किया। वहीं कोयला चोरों को छापामारी की भनक लगते ही घटना स्थल से भागने में सफल रहे।
JHARIA | भाजपा के महा जनसंपर्क अभियान में राष्ट्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह रैना झरिया पहुंचे
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp JHARIA | केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण…