JHARIA | वेतन की मांग को लेकर सहिया व सहिया साथी का धरना जारी, रसोईया संध ने दिया समर्थन

JHARIA | वेतन की मांग को लेकर सहिया सहिया साथी और प्रशिक्षक संघ का धरना पूर्व विधायक अरुप चटर्जी के नेतृत्व में गुरुवार को भी सिविल सर्जन कार्यालय प्रांगण में जारी रहा। जंहा झारखंड राज्य विद्यालय रसोईया संध ने आकर अपना समर्थन दिया। संध के जिला पदाधिकारी एम प्रसाद ने कहा कि इनकी मांग जायज है विभाग को समस्या का समाधान करना होगा।जल्द हमलोग सिविल सर्जन से मिलेंगे।सहिया और सहिया साथी ने आरोप लगाया कि विभाग के कुछ अधिकारी के कारण उनका मामला लटका हुआ है। सिविल सर्जन से वार्ता हुआ लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। सहिया साथी का नियुक्ति संबंधी लेटर आने के बाद भी उसको अटका दिया गया अब बताया गया कि फाइल रांची में है कोषांग पदाधिकारी के पास वहां से आएगा तो ज्वाइनिंग होगा।इन लोगों का कहना है कि जब तक हमारी सीट नहीं आती ज्वाइन नहीं होता तब तक लड़ाई जारी रहेगा ग्रामीण और शहरी का भेदभाव पर विभाग अपने रोटी सेंक रही। कॉविड-19 का पैसा नहीं दिया जा रहा है। 2 वर्ष का पैसा बकाया है।प्रबंधन और विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इन लोगों का यह भी कहना था कि जब सारा क्षेत्र अर्बन हो गया है तो वहां ग्रामीण क्षेत्र की सहिया साथी कैसे कम कर रही है। मौके पर रेखा भट्ट, सुनीता देवी कविता देवी, राखी देवी,मधुमति सिंह, रूपा सिंहा बबीता देवी,किरन देवी, यमुना मेहता ममता मंजरी आदि थे। फोटो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *