DHANBAD | गुरुवार 12 अक्टूबर को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धनबाद महानगर मंत्री किशोर झा के नेतृत्व में नूतन छात्र अभिनंदन समारोह आयोजन रखा गया और साथ में एसएसएलएनटी कॉलेज इकाई का गठन भी सफलतापूर्वक संपन्न किया। जिसमे कॉलेज अध्यक्ष के दायित्व में राजिया परवीन एवं कॉलेज मंत्री निकिता पांडे को चुना गया। कॉलेज सह मंत्री नंदनी गुप्ता, सुजाता गुप्ता। कॉलेज उपाध्यक्ष खुशबू परवीन, लक्ष्मी कुमारी, रुकसार परवीन, निशा कुमारी आदि को दायित्व दिया गया। कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
Related Posts
DHANBAD : लोहारबरवा में मनाई जाएगी खोरठा कवि श्रीनिवास पनुरी की 103 वीं जयंती- खोरठा गीतकार विनय तिवारी
खोरठा कवि श्री निवास पानुरी की 103 वीं जयंती 25 दिसम्बर को लोहार वरवा में धूमधाम से मनाई जाएगी । उक्त अवसर पर कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टुंडी के लोकप्रिय विधायक मथुरा प्रसाद महतो जी होंगें। एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सी, डब्लू ,सी के चेयरमैन एवं आवाज 7 डेज़ के संपादक उत्तम मुखर्जी होंगें ।
DHANBAD : झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति की बैठक संपन्न
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DHANBAD : सोमवार 20 नवंबर को झारखंड बांग्ला…
धनबाद में दामोदर नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब, इलाके में जलापूर्ति बाधित
जामाडोबा स्थित झमाडा के जल संयंत्र से सिर्फ झरिया विधानसभा क्षेत्र ही नहीं बल्कि पुटकी क्षेत्र के लिए भी जलापूर्ति होती है. जलस्तर बढ़ने का असर भी दोनों इलाकों को झेलना पड़ रहा है. करीब 12 लाख की आबादी को जलापूर्ति प्रभावित हो गयी है. उधर, झमाडा कर्मियों का कहना है कि नदी का जलस्तर बढ़ ने से फुटबॉल का लेवल सेट करने में समय लगता है.