KATRAS | बुधवार 18 अक्टूबर को अंगारपथरा बालू बैंकर स्िरत एक कार्यक्रम में काफी संख्या में महिलाओं व पुरुषों ने दूसरे दल को छोड़कर जनशक्ति दल में शामिल हुए। इस अवसर पर दल के सुप्रीमो सूरज महतो ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आश्चर्य की बात है कि आज भी बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के लोगों को पानी, बिजली सड़क, स्वास्थ्य की सुविधा ठीक से मयस्सर नहीं हैं। इन समस्याओं से पूरे विधानसभा के लोग जूझ रहा हैं। कई जगह के लोगों को तो पानी खरीदना पड़ रहा है। यहां का वर्तमान प्रतिनिधि जो लगातार 15 वर्षों से क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, परंतु समस्या जस के तस बनी हुई है। कई गांवों तो विकास के किरण से कोसों दूर है। नजर श्री महतो ने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र के दौरे में हमने पाया कि आज भी यहां के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। गांवों की स्िधाति और भी बत्तर है। श्री महतो ने कहा कि हमने महसूस किया है लोगों का जनशक्ति दल के प्रति विश्वास बढ़ा है। बाघमार विधानसभा में परिवर्तन जरूर होगा।
Related Posts
BAGHMARA | जनशक्त्ति दल की बैठक में दर्जनों लोगों ने ली संगठन की सदस्यता
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ युवाओं को आना…
KATRAS : कतरास अंचल के टैक्स दरोगा वीरेंद्र भट्ट हुए सेवानिवृत, दी गई भावभीनी विदाई
निगम कर्मियों उन्हें एक सूटकेस भी दिया. मौके पर स्वच्छता पर्यवेक्षक लाल कमल महतो, संजय कुमार चौहान, टैक्स कलेक्टर सुदीप तिवारी, मोहम्मद इरफान, प्रदीप कुमार रजक, शिबू हाड़ी, राहुल कुमार, दीपक कुमार,पिंकी आदि के अलावे अन्य निगम कर्मी मौजूद थे.
KATRAS : मानदेय वृद्धि को लेकर झारखंड प्रदेश सहायक अध्यापक संघ के बैनर तले कतरास नगर निगम कार्यालय के समक्ष दिया एक दिवसीय धरना
झामुमो नेता राजेन्द्र प्रसाद राजा ने कहा कि सहायक अध्यापक समाज में शोषित पीड़ित बच्चों के बीच शिक्षा का अलख जगाने का काम कर रहे है. जागो प्रमुख समाजसेवी चुन्ना यादव, राजेश स्वर्णकार, विनय पासवान, उमेश ऋषि, प्रवेज इकबाल आदि वक्ताओं ने भी शिक्षकों के मांगों को जायज ठहराते हुए साथ देने की बात कही. बैठक को संबोधित करते हुए शिक्षक चंदन मोदक ने कहा कि शहरी क्षेत्र के सहायक अध्यापकों को 4% मानदेय नहीं मिला तो 14 जनवरी से सभी शिक्षक भुख हड़ताल में बैठेंगे.