
BAGHMARA | बुधवार 18 अक्टूर को बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के नवागढ़ बिजली कार्यालय कॉलोनी बांसजोड़ा में जनशक्ति दल की बैठक हुई। बैठक में मुख्यरूप से संगठन के सुप्रीमो सूरज महतो मौजूद थे। बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री महतो ने कहा कि बाघमारा के अवाम आज हताश व निराश हैं। इसकी वजह यहां की जनता का वर्तमान विधायक से जो अपेक्षाएं थी, वो पूर्ण नहीं हो सकी। वर्तमान विधायक 15 वर्षों से इस विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधि किया। किसी भी क्षेत्र में विकास कार्य नहीं हुआ। युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया। यहां के युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। वे दूसरे राज्यों में पलायन कर लेबर का काम करने पर मजबूर हैं। श्री महतो ने कहा कि समय आ चूका है। ऐसे जनप्रतिनिधियों को जड़ से उखाड़ कर फेंक देना है।