DHANBAD | उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन ने आज देर शाम सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल रूम से शहर के प्रमुख पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विशेषकर केटेगरी “ए’ में शामिल झारखंड मैदान, बैंक मोड़, तेतुलतल्ला, कतरास रानी बाजार, भूली के पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं तथा ट्रैफिक मुवमेंट इत्यादि का बारीकी से निरीक्षण किया। जहां श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक थी उस पूजा समिति को कंट्रोल रूम से आवश्यक निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने जेपी चौक बैंक मोड़, स्टील गेट, झारखंड मैदान के पास ट्राफिक व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त कर्मियों को सजग रहने और किसी समस्या की जानकारी मिलने पर संबंधित वरीय पदाधिकारी से संपर्क कर उसका समाधान करने का निर्देश दिया। उपायुक्त श्री वरुण रंजन के साथ कंट्रोल रूम के प्रभारी सह अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार, यूआइडी पदाधिकारी श्री अमित कुमार सिंह, आइटी मैनेजर श्री रुपेश मिश्रा के अलावा सदर अस्पताल, स्वास्थ्य सेवा, पुलिस सहित नागरिक सुविधाएं प्रदान करने वाले विभागों के कर्मी मौजूद थे।
Related Posts
नशा मुक्ति को लेकर बीके राय मेमोरियल बालिका उच्च विद्यालय कतरास में चलाया गया जागरुकता अभियान
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp कतरास : पंचगढ़ी बाजार स्थित बीके राय मेमोरियल…
KATRAS | भाजपा नेता के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ता संकल्प यात्रा में हुए शामिल, जमकर लगे नारे
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp झारखंड में इसबार भाजपा की सरकार बनना तय:वशिष्ठ…
कतरास वाणिज्यकर अधिवक्ता संघ की बैठक,एमनेस्टी योजना लागू करने की उठी मांग
पूर्व में भी यह योजना आने पर बकाया राशि की अच्छी वसूली हुई थी एवं व्यवसाई वर्ग को राहत मिली थी। इसी तरह जीएसटी के अंतर्गत लंबित विभिन्न विवरणियों यथा जीएसटीआर 3 बी, 9 ,08 ,10 दाखिल करने में राहत देने के लिए एमनेस्टी योजना विभाग द्वारा लागू की गई थी, जिसे पुनः लागू करने की मांग की गई।