JHARIA | हाइवा ने बाइक को रौंदा, बाल बाल बचे सवार

JHARIA | झरिया बलियापुर मुख्य मार्ग 6 नम्बर काटा घर स्थित नितदीन गाड़ियों की लगी रहती है कतार जिसके कारण घटना की बनी रहती है संभावना। जिसके कारण शुक्रवार को एम पी एल कंपनी के ट्रांसपोर्टिंग में लगे जे एच 10ए एफ 4273 हाइवा गाड़ी ने जे एच 10 सी एफ 1198 नम्बर लूना बाइक के चालक 45 वर्षीय सुधीर सिंह को अपने चपेट मे ले लिया। जिससे बाइक पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गई। हालांकि गनीमत यह रही कि बाइक चालक सुधीर के इस घटना में बाल बाल जान बच गई। सुधीर ने बताया कि वह मछली का कारोबार करता है जिसे बेचने के लिए बलियापुर से झरिया की ओर जा रहा था। तभी हाइवा ने अपने चपेट में ले लिया। इघर स्थानीय लोगों ने रोड़ को जामकर मुवावजे की मांग करने लगे। घंटों बाद गाड़ी मालिक घटना स्थल पहुंचा। जंहा वाइक मरम्मती के लिए 67 हजार रुपए का चेक काटकर किया तत्पश्चात मामला रफा दफा हुआ।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *