JHARIA | झरिया बलियापुर मुख्य मार्ग 6 नम्बर काटा घर स्थित नितदीन गाड़ियों की लगी रहती है कतार जिसके कारण घटना की बनी रहती है संभावना। जिसके कारण शुक्रवार को एम पी एल कंपनी के ट्रांसपोर्टिंग में लगे जे एच 10ए एफ 4273 हाइवा गाड़ी ने जे एच 10 सी एफ 1198 नम्बर लूना बाइक के चालक 45 वर्षीय सुधीर सिंह को अपने चपेट मे ले लिया। जिससे बाइक पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गई। हालांकि गनीमत यह रही कि बाइक चालक सुधीर के इस घटना में बाल बाल जान बच गई। सुधीर ने बताया कि वह मछली का कारोबार करता है जिसे बेचने के लिए बलियापुर से झरिया की ओर जा रहा था। तभी हाइवा ने अपने चपेट में ले लिया। इघर स्थानीय लोगों ने रोड़ को जामकर मुवावजे की मांग करने लगे। घंटों बाद गाड़ी मालिक घटना स्थल पहुंचा। जंहा वाइक मरम्मती के लिए 67 हजार रुपए का चेक काटकर किया तत्पश्चात मामला रफा दफा हुआ।
Related Posts
JHARIA : कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर भक्तों का उमड़ा जन सैलाब
कार्तिक पूर्णिमा व दीवा दिपावली को लेकर सोमवार को अहले सुबह से ही भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ी। बड़ी संख्या में महिला पुरुषों व यूवतियों के साथ साथ छोटे बड़े नन्हे मुन्ने बच्चों ने किया गंगा स्नान
स्वतंत्रता दिवस के 78 वीं वर्षगांठ पर झरिया के शमशेर नगर में लगाए गए 100 पेड़, बच्चो ने दिए हरियाली लाने का संदेश
धनबाद। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शमशेर नगर झरिया बालू बैंकर में झंडा तोलन कार्यक्रम किया गया। देश की आजादी…
Protest Against Pollution : वायु प्रदूषण के खिलाफ सत्याग्रह के समर्थन में 700 लोगों ने की हस्ताक्षर
इस हस्ताक्षर अभियान के दौरान झरिया में व्याप्त वायु प्रदूषण के विषय मे आमलोगों से राय ली गई । लोगो ने कहा कि इसके खिलाफ व्यापक आंदोलन की जरूरत है । इस सत्याग्रह आंदोलन में पूरी झरिया के लोग आपके साथ है ।