Saturday, July 27, 2024
HomeझरियाProtest Against Pollution : वायु प्रदूषण के खिलाफ सत्याग्रह के समर्थन में...

Protest Against Pollution : वायु प्रदूषण के खिलाफ सत्याग्रह के समर्थन में 700 लोगों ने की हस्ताक्षर

झरिया: झरिया में व्याप्त वायु प्रदूषण के खिलाफ 17 से 18 फरवरी को आयोजित सत्याग्रह आंदोलन के समर्थन में गुरुवार को मेनरोड स्थित देशबंधु सिनेमा, कतरास मोड़ एवं इंदिरा चौक में हस्ताक्षर अभियान चला कर आमलोगों से 24 घंटे का घरना में शामिल होने की अपील की गई । शाम तक 705 लोगों ने हस्ताक्षर कर अपना नैतिक समर्थन दिया । इस हस्ताक्षर अभियान के दौरान झरिया में व्याप्त वायु प्रदूषण के विषय मे आमलोगों से राय ली गई । लोगो ने कहा कि इसके खिलाफ व्यापक आंदोलन की जरूरत है । इस सत्याग्रह आंदोलन में पूरी झरिया के लोग आपके साथ है । बड़ी संख्या में दिव्यांगजनों ने भी हस्ताक्षर कर कहा कि प्रदूषण के कारण झरिया में दिव्यांग लोगों की संख्या बढ़ रही है । हम सब भी प्रदूषण के खिलाफ आंदोलन में साथ देंगें । समाजसेवी गोपाल अग्रवाल ने कहा कि झरिया का वायु प्रदूषण प्रमुख समस्याओं में एक है जिसके कारण जन जीवन प्रभावित हो गया है । इसके कारण भावी पीढ़ियों को खतरा उत्पन्न हो गया है । जिंदगी के हर मोड़ पर प्रदूषण से सामना करना पड़ रहा है। भोजन हो या पानी या हवा हर जगह प्रदूषक मौजूद है । इस पर सरकार एवं कोयला कंपनियों को न्याय पूर्ण करवाई करनी चाहिए । उन्होंने कहा कि इस सत्यग्रह में सभी वर्ग के लोग साथ आएं । हस्ताक्षर अभियान में गोपाल अग्रवाल, शिवचरण शर्मा,चैतन्य कुमार मिश्रा, डॉ मनोज सिंह, अखलाक अहमद, अरुण साव, श्रीकांत अम्बष्ठ,शिवबालक पासवान, शैलेश सिंह चंद्रवंशी, अशोक पाण्डेय, रौनक केशरी, अजय वर्मा, प्रिय सिंह,पुष्पांजलि कुमारी, असगर अली, सूरज गुप्ता बिट्टू पाण्डे सहित सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर किया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments