DHANBAD | कांग्रेस के झारखंड प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि जनता केंद्र केंद्र की मोदी सरकार से त्रस्त है. पूरे देश में बदलाव की लहर चल रही है. कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे इसका प्रमाण है. जनता जमीनी मुद्दों से जुड़ रही है. प्रदेश प्रभारी शुक्रवार को शहर के ब्लेसिंग हॉल में पार्टी की धनबाद लोकसभा समन्वय समिति की समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. कहा कि जिला संगठन में किसी तरह की अनबन नहीं है. सभी लोग एकजुट होकर पार्टी के एजेंडा पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बैठक में पूर्व में दिए गए कार्यों की जानकारी ली गई. कुछ खामियां मिली हैं, जिसे सुधारने के लिए स्थानीय कमेटी को दिशा-निर्देश दिए गए हैं. धनबाद लोकसभा क्षेत्र में संगठन का पूर्ण गठन हो चुका है. अगली बैठक में मतदाता सूची और स्थानीय मुद्दों की समीक्षा की जाएगी. धनबाद में यह तीसरी बैठक है. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री सह धनबाद के प्रभारी मंत्री बन्ना गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो, जिला अध्यक्ष संतोष सिंह सहित कांग्रेस के अन्य वरीय नेता उपस्थित रहे. प्रदेश प्रभारी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में सूबे की 14 में से प्रत्येक लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन का संयुक्त उम्मीदवार होगा. गठबंधन में किसी तरह मतभेद नहीं है, सभी मजबूती के साथ अपना काम कर रहे हैँ. 2024 के लोकसभा चुनाव में इसका असर दिखेगा. केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए प्रदेश प्रभारी ने कहा कि देश में अघोषित आपातकाल की स्थिति है. संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग हो रहा है. पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस नेताओं को ईडी, सीबीआई के जरिए परेशान किया जा रहा है. कांग्रेस इससे डरने वाली नहीं है. पिछले साढ़े नौ साल में देश में एक भी उद्योग स्थापित नहीं हुआ. युवाओं को स्थाई नौकरी नहीं मिल रही है. महंगाई चरम पर है. इन मुद्दों को लेकर इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव में जनता के बीच जाएगा. यह पूछे जाने पर कि झरिया विधायक पूर्णिमा सिंह राम कथा के बहाने बीजेपी से संपर्क बढ़ा रही हैं. समन्वय समिति की बैठक में तीसरी बार भी अनुपस्थित रहीं, के ज़वाब में पांडे ने कहा कि इस तरह की बातें निराधार हैं. वह लगातार हमलोगों के संपर्क में हैं. आज भी उनसे बातचीत हुई है. आपलोग (पत्रकार) बीजेपी का एजेंडा नहीं चलाएं संगठन अपना काम कर रहा है, कहीं कोई किंतु-परंतु नहीं है.
Related Posts
DHANBAD : धनबाद जिला एथलेटिक्स संघ की कार्यकारिणी समिति की बैठक संपन्न
रविवार को धनबाद जिला एथलेटिक संघ के कार्यकारिणी समिति की एक अति आवश्यक बैठक कोयला नगर स्थित कार्यालय में संघ के अध्यक्ष किरण रानी नायक के अध्यक्ष में संपन्न हुई। जिसमें मुख्य रूप से 2024 में होने वाली राष्ट्रीय अंतर जिला एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन जनवरी 2024 में गुजरात में होने जा रहा है और राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री का आयोजन बिहार के आरा में 15 जनवरी 2024 में होने वाला है इसी तैयारियों के संबंध में विचार विमर्श किया गया।
DHANBAD : श्यामल चक्रवर्ती की शहादत दिवस पर हज़ारों लोगों ने दी श्रद्धांजलि
सभा को संबोधित करते हुए मासस के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व विधायक आनंद महतो ने कहा कि जन भागीदारी की कोई भी आवाज को रोक नहीं जा सकता है। आम जनता शहीद श्यामल चक्रवर्ती ने जो कोयलांचल में कार्य कर गए।उसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। उनके साहसिक लड़ाई इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है।
DHANBAD : चक्रवर्ती तूफान मिचौंग ने धनबाद का जनजीवन किया अस्त-व्यस्त, लगातार हो रही है झमाझम बारिश
बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवाती तूफान मिचौंग ने दक्षिण भारत में कहर बरपाया अब यही कहर का असर झारखंड मे दिखने लगा है। देश की कोयला राजधानी धनबाद की अगर बात करें तो लगातार झमाझम बारिश धनबाद कोयलांचल में भी हो रही है. मौसम विभाग की माने तो ऐसा मौसम 8 दिसंबर तक रहने वाला है।