छात्रों द्वारा बनाए गए बेहतरीन मॉडल रचनात्मकता का प्रतीक है: समीरन दत्ता
DHANBAD | शनिवार को डी. ए. वी. कोयलानगर में मेधा एक्सीबिलीटीज 2023 एग्जीबिशन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि समिरन दत्ता, सी. एम.डी. बीसीसीएल एवं विशिष्ठ अतिथि धीरज कुमार, डिप्टी डायरेक्टर आईआईटी आईएसएम ने किया। इस आयोजन में 17 से भी अधिक विषयों के विभागों द्वारा 650(690) से अधिक मॉडल प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि समिरन दत्ता ने छात्रों द्वारा बनाए गए मॉडल की प्रस्तुति देखकर कहा कि यह छात्रों की रचनात्मकता का प्रतीक है। आधुनिक युग के तहत् आवश्यकता संबंधी मॉडल से समाज की चुनौतियों से निपटने की व्यवस्था को महसूस किया गया। प्रोफेसर धीरज कुमार ने कहा कि छात्रों ने उच्च स्तरीय मॉडल बनाकर अपनी प्रतिभा को नया आयाम दिया है।इस पर डी.ए.वी मुनिडीह के प्राचार्य एम. पी. सिंह, डी.ए.वी. कोयलानगर के प्राचार्य एन एन श्रीवास्तव ने छात्रों को प्रोत्साहित किया। इस मौके पर 7000 से भी अधिक अभिभावक, छात्र उपस्थित थे। पूरा विद्यालय परिवार इस उत्सव में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई। सभी अतिथियों अभिभावकों ने बताया कि यह आयोजन अभूतपूर्व है। जिसे धनबाद में न कभी कल्पना किया गया और न ही देखा गया पहली बार इस तरह के आयोजन से जन-जन में नई जागृति की अनुभूति हुई।