Sunday, September 8, 2024
HomeधनबादDHANBAD | रेलवे की विशेष टीम ने किया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

DHANBAD | रेलवे की विशेष टीम ने किया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

DHANBAD | लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा में रेल यात्रियों की सुगमता और सुरक्षा के लिए पूर्व मध्य रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा के निर्देशानुसार परिचालन, वाणिज्यिक, सुरक्षा और यांत्रिक विभागों के अधिकारियों की एक बहु-अनुशासनात्मक टीम ने धनबाद रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने ट्रेन संख्या 15027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस में यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को नियंत्रित किया। साथ ही 13307 गंगा-सतलज एक्सप्रेस और 13329 गंगा दामोदर एक्सप्रेस की जांच की गई और जनरल बोगियों में चढ़ने वाले यात्रियों की कतार लगवाई गई। टीम द्वारा यह जांच की गई कि यात्री कोई ज्वलनशील वस्तु तो नहीं ले जा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि ट्रेनों में कोई भी यात्री गैस सिलेंडर या पटाखे नहीं ले जा रहे थे। वहीं जांच के दौरान लगभग 40 व्यक्ति अनुचित टिकट या बिना टिकट के यात्रा करते पाये गये। इनसे 12 हजार 356 रुपये जुर्माना वसूला गया। इस क्रम में वातानुकूलित कोचों की भी जांच की गई। अधिकांश कोचों में फायर अलार्म सिस्टम क्रियाशील पाया गया। बेडशीट और कंबल की भी जांच की गई। जो साफ़ सुथरे थे। मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि भारतीय रेल द्वारा धनबाद मंडल में सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए इस तरह की जांच जारी रहेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

MatthewJak on 01-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023