
DHANBAD : लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर धनबाद मंडल द्वारा मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर क्राउड मैनेजमेंट के सभी जरूरी उपाय किये गए हैं । साथ ही रेलयात्रियों की सेवा, सुरक्षा एवं सहायता के लिए स्टेशनों पर सुरक्षाबलों की तैनाती भी की गयी है । रेल कर्मयोगी द्वारा यात्री सुविधायों के लिए स्टेशनों पर लगातार घोषणा कराई जा रही हैं, यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार जाँच की जा रही हैं और सुरक्षाबलों द्वारा भीड़ के वक्त कतारें लगाई जा रही हैं |