DHANBAD : जिला 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक, गयापुल चौड़ीकरण, एयरपोर्ट, कंबल एवं अलाव की व्यवस्था की मांगों का उपायुक्त ने दिया सकारात्मक आश्वासन

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

धनबाद: मंगलवार को धनबाद जिला बीस-सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में धनबाद जिला के गया पुल चौडीकरण का कार्य अविलंब चालू कराने,धनबाद में एयरपोर्ट के लिए जमीन चिन्हित कर राज्य सरकार को भेजने,धनबाद से बेंगलुरु,मुंबई,दिल्ली के लिए ट्रेन उपलब्ध कराने की मांग के साथ-साथ ठंड को देखते हुए गरीबों के लिए कंबल एवं अलाव की व्यवस्था की मांग को लेकर जिला 20-सूत्री कार्यालय,मिश्रित भवन (कंबाइंड बिल्डिंग) में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई ।बैठक में जिला बीस-सूत्री के सभी सदस्य एवं सभी प्रखंड के बीस-सूत्री अध्यक्ष एवं सदस्यगण मुख्य रूप से उपस्थित थे। उक्त बैठक के बाद उपरोक्त विषयों को लेकर धनबाद जिला के 20-सूत्री उपाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में धनबाद उपायुक्त से एक प्रतिनिधिमंडल मिला,उक्त मांगो पर संज्ञान लेते हुए धनबाद उपायुक्त ने उक्त मांगो को अविलंब निराकरण करने का सकारात्मक आश्वासन दिया।बैठक में धनबाद जिला बीस-सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने जिला प्रशासन से मांग करते कहा कि ठंड के मौसम के देखते हुए दस दिनों के बाद जिला में जगह-जगह अलाव की व्यवस्था के साथ-साथ गरीबों व जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण की जाए। आगे उन्होंने कहा कि नगर निगम के द्वारा सडको,गलियों एवं वार्डो में सरकारी राशि का भारी मात्रा में खर्च कर लगाए गए पूर्व में स्ट्रीट लाइट जो जगह जगह पर बंद है और लाइट के अभाव में आए दिन घटना दुर्घटना होते रहती है,स्ट्रीट लाइट लगाने वाले एजेंसी शहर में लाइट लगाने के नाम पर खानापूर्ति करने का काम किया है ऐसे एजेंसी की अविलंब जांच की जाए एवं शहर में लाइट की दुरुस्त व्यवस्था की जाए। मौके पर मदन महतो, शमशेर आलम, योगेंद्र सिंह योगी, हराधन रजवार, मोहम्मद काशिम, उषा पासवान, राजू प्रमाणिक, पप्पू कुमार तिवारी, जीतेश सिंह, अख्तर हुसैन अंसारी ,समीम अंसारी, सहित दर्जनों बीस-सूत्री के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *