Saturday, October 5, 2024
HomeधनबादDHANBAD : सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने आरभी 400 रिवॉल्ट शोरूम का दीप...

DHANBAD : सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने आरभी 400 रिवॉल्ट शोरूम का दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन

आने वाला समय इलेक्ट्रिक से चलने वाली गाड़ियों का ही होगा: पी एन सिंह

धनबाद: धनसार स्थित रिवॉल्ट आरभी 400 इलेक्ट्रिक बाइक का एक्सक्लूसिव शोरूम का उद्घाटन धनबाद सांसद पशुपति नाथ सिंह ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा वर्तमान युग में इलेक्ट्रिक बाइक पेट्रोल बाइक की अपेक्षा लोगों के द्वारा अधिक पसंद किया जा रहा है। आने वाला समय इलेक्ट्रिक से चलने वाली गाड़ियों का ही होगा। कारण इलेक्ट्रिक बाइक पेट्रोल बाइक की तुलना में काफी किफायती साबित होता है।साथ ही इसका मेंटेनेंस, एसेसरीज एवं वर्कशॉप भी शोरूम में उपलब्ध है। इस लिहाज से युवाओं का आकर्षण इलेक्ट्रिक बाइक आरभी रिवॉल्ट के प्रति लाजमी है। मैं शोरूम के ओनर को धनबाद वासियों के लिए इलेक्ट्रिक बाइक रिवोल्ट आरभी के एक्सक्लूसिव शोरूम खोलने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। रिवॉल्ट कंपनी के सेल्स मैनेजर की प्रीतम ने बताया कि बाइक की खासियत यह है कि यह इलेक्ट्रिक से चार्ज होकर चलती है और यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से युक्त है इसमें जीपीएस, जिओ फेसिंग, चार्ज के वर्तमान स्थिति, हिस्टॉरिकल डेटा,कस्टमाइज साउंड के साथ-साथ माइलेज भी खास है।शोरूम के ओनर चंदन अग्रवाल ने कहा शोरूम में आरभी रिवॉल्ट के खूबसूरत और स्मार्ट लुकिंग बाइक कई कलर्स में उपलब्ध है। बाइक की अधिकतम स्पीड 85 किलोमीटर है तथा बाइक की बैटरी 4:30 घंटा में फुल चार्ज हो जाती है और फुल चार्ज में रिवॉल्ट आरभी डेढ़ सौ किलोमीटर तक चलती है। सिक्योरिटी के लिहाज से रिवॉल्ट में ए आई इनेबल्ड है जो बताएगी कि बैटरी कितना चार्ज है, टायर का क्या पोजीशन है, जीपीएस युक्त है जो चोरी किए जाने पर बाइक का लोकेशन बताएगी तथा मोबाइल से ही कंट्रोल करके बाइक को बंद किया जा सकता है। साथ ही अनेक लेटेस्ट तकनीकों से आरभी रिवॉल्ट लैस है। लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं और इनॉग्रेशन के अवसर पर इलेक्ट्रिक बाइक के शौकीन लोगों कई रिवॉल्ट आरभी बुकिंग और खरीदारी की जा चुकी है। शोरूम के उद्घाटन के अवसर पर धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह के साथ पाटलिपुत्र अस्पताल के चेयरमैन डॉ निर्मल ड्रोलिया, प्रोपराइटर ललित अग्रवाल और उनके दोनों पुत्र सचिन अग्रवाल एवं चंदन अग्रवाल, विनोद कुमार तुलस्यान पुष्कर डोकानिया, दीपक शर्मा सज्जन अग्रवाल, संजय अग्रवाल,समेत अन्य ग्राहक एवं अतिथि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments