धनबाद: बुधवार को एआईआरएफ के आह्वान पर ईस्ट सेंटर रेलवे कर्मचारी यूनियन का दो दिवसीय स्ट्राइक वॉलेट संपन्न हो गया।यह स्ट्राइक बैलट धनबाद मंडल के 14 शाखा के साथ-साथ पूर्व मध्य रेलवे का पांचो मंडल में एक साथ संपन्न हुआ और यह पूरे भारतीय रेलवे में एक साथ दिनांक 21 और 22 नवंबर को संपन्न हुआ।रेल कर्मचारी अपनी एनपीएस को हटाकर पुरानी पेंशन बहाल करने कि मांगों को लेकर यह स्ट्राइक बैलेट ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के द्वारा रखा गया था।धनबाद मंडल के सभी 14 शाखा के संपन्न हुए वोटो का गिनती कर पटना स्थित ईसीआरकेयू के मुख्य कार्यालय में भेज दिया जाएगा।फिर पटना से पांचो मंडल का परिणाम एआईआरएफ के मुख्य कार्यालय भेज दिया जाएगा और फिर वहां से इसका जो निर्णय लिया जाएगा उसी पर सभी जोन मंडल और शाखा अमल करेंगे। धनबाद के तीनों ईसीआरकेयू शाखा के प्रतिनिधियों ने सभी डिपो और कार्यालय में जाकर कि स्ट्राइक बैलट को संपन्न करने में अपनी भागीदारी दी जिस पर प्रमुख,बीके दुबे,नेताजी सुभाष,एन के खवास,सोमेन दत्ता,जे के साव,सुदर्शन महतो,आर के सिंह,ए के दास,अजय कुमार सिंह,इस्लाम अंसारी,तपन भटाचार्जी,प्रदीप्तो सिन्हा,एम के मुकेश,सुरेंद्र चौहान,अमरजीत यादव,प्रांसात बनर्जी,पिंटू नंदन,भानु प्रकाश गुप्ता,राजकुमार, पवन कुमार,उपेंद्र मंडल और विश्वजीत मुखर्जी शामिल थे।
Related Posts
DHANBAD | बांग्ला भाषा उन्नयन समिति के सभी जिलों के प्रतिनिधिमंडलों की बैठक 18 जून को रांची में
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DHANBAD | रविवार को झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन…
DHANBAD : बसपा का संविधान दिवस पर संविधान बचाओ देश बचाओ कार्यक्रम
बहुजन समाज पार्टी धनबाद जिला इकाई के तत्वाधान में आज संविधान दिवस पर संविधान बचाओ देश बचाओ कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर होगा उसकी तैयारी पूरी कर ली गई है
DHANBAD | एक्साइज विभाग ने चलाया अवैध देशी महुआ शराब के खिलाफ अभियान। झरिया, बलियापुर के कोढिया पट्टी, नई दुनिया, आशा बिहार सहित अन्य क्षेत्रों में महुआ शराब, जावा को किया गया नष्ट, तोड़े गए दर्जनों भट्टियां
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DHANBAD | धनबाद एक्साइज विभाग दिवाली को लेकर…