दिव्यांगों को आर्टिफिशियल हाथ पैर बैसाखी, छड़ी, कान की मशीन इत्यादि नि:शुल्क मुहैया कराई जाएगी
धनबाद: मारवाड़ी युवा मंच का दृढ़ संकल्प है की समाज के हर वर्ग को खुशी मिले और मारवाड़ी युवा मंच अपने इस संकल्प के प्रति लगातार कार्य कर रही है इसी क्रम मंगलवार को गांधी सेवा सदन में प्रेस वार्ता कर में मारवाड़ी युवा मंच, कोयलांचल शाखा धनबाद के अध्यक्ष नीरज अग्रवाल एवं सचिव शिव शंकर चौधरी ने संयुक्त रूप से बताया कि धनबाद जोड़ाफाटक स्थित श्री राम मंदिर, गणेशीलाल धर्मशाला में एक “निःशुल्क विकलांग सहायता शिविर” दिनांक 6 से 8 दिसंबर 2023 को लगाने का निर्णय लिया है जिससे जरूरतमंद दिव्यांगो को आर्टिफीसियल हाँथ/पैर/ वैशाखी/छड़ी/कान की मशीन इत्यादि नि:शुल्क मुहय्या करवाई जाएगी। जिसमें बाहर से शिविर में लाभ लेने के लिए आने वाले दिव्यांगजनों को 3 दिन के लिए रहने खाने की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है। जिसमें हम लोगों ने इस कार्यक्रम के जागरूकता के लिए एक दिव्यांग सेवा रथ के माध्यम से पूरे शहर में सेवा रथ के माध्यम से क्षेत्र के गांव मोहल्ले में एक मैसेज पहुंचाने का कार्य किया है और उन लोगों से आग्रह भी किया गया है कि वह आए और अपने जिन अंगों के वंचित है वह यहां पर आकर के अपना रजिस्ट्रेशन कर करके नि:शुल्क प्राप्त कर अपने जीवन में खुशी ला सके इसके लिए मैं समाज के उन सभी सहयोग करता का भी धन्यवाद देना चाहता हूं कि जिन्होंने हमें इस कार्य को करने के लिए सहयोग दिया है और अपना आशीर्वाद हमें दिया और साथ ही साथ मीडिया बंधुवो का भी धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस कार्य को अपने समाचार पत्रों के माध्यम से लोगों तक यह सन्देश पहुँचाने का कार्य किया। प्रेस वार्ता में माडवाड़ी युवा मंच धनबाद कोयलांचल शाखा के अध्यक्ष नीरज अग्रवाल,सचिव अधिवक्ता शिव शंकर चौधरी, उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल,संयोजक शुभम मित्तल, प्रिंस कथूरिया, विष्णु भिमसरिया,संजय पटवारी मौजूद थे।