झरिया। लोदना एरिया 10 अंतर्गत बीसीसीएल के नॉर्थ तिसरा परियोजना में कार्यरत मजदूरों का लगातार छठा दिन भी धरना जारी है। मजदूरों ने प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि कंपनी को निजीकरण के विरोध आंदोलन की चिंगारी पूरे बीसीसीएल में फैलेंगे जिसकी जवाबदेही प्रबंधन की होगी। उक्त बातें बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के संयुक्त महामंत्री मानस चटर्जी ने बुधवार को नॉर्थ तिसरा 6 नंबर के समीप मजदूरों को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि एकता और संघर्ष जारी रखें प्रबंधन को झुकना होगा और एमडीओ मोड का फैसला वापस लेना होगा। इस मामले में सीएमडी से भी बात करेंगे। चटर्जी ने कहा कि अभी का प्रबंधन नया तरीका से निजीकरण कर रहा है पहले जो भी काम होता था कम से कम यूनियन प्रतिनिधि या सलाहकार समिति से बात किया जाता था। लेकिन आज प्रबंधन नया तरीका अपनाते हुए बीसीसीएल कंपनी के मशीनों द्वारा बिना जानकारी दिए आउटसोर्सिंग कंपनी के उत्पादन में लगाया जा रहा है। कोयला मजदूर हमेशा युद्ध की तरह संघर्ष करते हैं। जिस तरह हमारे देश के सैनिक सीमा पर हमेशा जूझते रहते हैं इस तरह कोयला मजदूर भी अपने क्षेत्र में जूझ रहे हैं, सरकार और प्रबंधन की नीति सही नहीं है। आउटसोर्सिंग कंपनी माइंस एक्ट का दुरुपयोग कर काम कर रही है। पब्लिक सेक्टर का शेयर बेचा जा रहा है बड़े-बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए यह सब किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मजदूर आंदोलन और संघर्ष से पीछे नहीं हटे सफलता जरूर मिलेगी। हम लोग मजदूर के साथ है और लड़ाई के बल पर प्रबंधन को झुकाएंगे एमडीओ मोड वापस लेना होगा। संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने बीसीसीएल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहां की नॉर्थ तीसरा डिपार्टमेंटल परियोजना का मशीन और डंपर से आखिर कैसे कुजामा आउटसोर्सिंग में काम लिया जा रहा है इसकी जांच हो और दोषी पर कार्रवाई हो। इसके लिए एक पत्र नॉर्थ तीसरा परियोजना प्रबंधन के नाम से लिखा गया है यहां के मशीन को कुजामा आउटसोर्सिंग परियोजना भेजने का विरोध किया गया। मौके पर मनोज कुमार पासवान, रितेश निषाद, संतोष मिश्रा, कन्हैया सिंह, फागू नापित, शिवकुमार सिंह, धर्मेंद्र राय, सुनील कुमार राय, वीरेंद्र पासी, सुजीत मंडल, महेंद्र देव आदि मौजूद थे।
Related Posts
रिसोर्स सेंटर में 14 को लगेगा दिव्यांगता जांच शिविर || मिलेगा सहायक सामग्री
झरिया। अंचल कार्यालय के समीप स्थित बीआरसी के रिसोर्स सेंटर में 14 जून को प्रातः 9 बजे से 3 से…
JHARIA : झरिया में व्याप्त वायु प्रदूषण एवं जनमानस पर दुष्प्रभाव पर हुआ मंथन, विधायक सरयू रॉय ने रन फ़ॉर क्लीन एयर कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजकों का पीठ थपथपाया
सबसे पहले विधायक सरयू रॉय ने पिछले दिनों दोनों संस्थाओं द्वारा रन फ़ॉर क्लीन एयर कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पीठ थपथपाया। इसके बाद उन्होंने कहा कि प्रदूषण की समस्या को लेकर अब यहां के लोग जागरूक हो गए हैं। अब हमें संबंधित पदाधिकारियों को संवैधानिक तरीके से घेरने की आवश्यकता है। उन्होंने कार्यक्रम में बैठे प्रबुद्ध नागरिकों से कहा कि अब सबसे पहले आप एक एक चीज को परिभाषित कीजिये के किन किन कारणों से प्रदूषण हो रहा है। अगर ओबी से प्रदूषण हो रहा है तो इसकी जिम्मेवारी बीसीसीएल पर डालनी होगी। अगर पर्यावरण मंजूरी के लिए यहां के उपायुक्त और एसडीओ की जिम्मेवारी तय करनी होगी।
JHARIA | हाइवा ने बाइक को रौंदा, बाल बाल बचे सवार
JHARIA | झरिया बलियापुर मुख्य मार्ग 6 नम्बर काटा घर स्थित नितदीन गाड़ियों की लगी रहती है कतार जिसके कारण…