धनबाद: शनिवार 23 दिसंबर को सर्व धर्म सामुहिक विवाह समिति के द्वारा महिला विंग की बैठक हिरापूर स्थित वेडिंग विल्स मैरेज गार्डन में रखी गई।। आगामी होने वाले 17 जनवरी 2024 को सामुहिक विवाह की तैयारी पर चर्चा की गई।समिति के तरफ से लगातार १०वे वर्ष सफल सामुहिक विवाह समारोह की जा रही है।समिति के महिला विंग की सदस्यों ने बताया कि दिनांक 12 जनवरी को सभी जोड़ों को शादी का जोड़ा गल्फ ग्राउंड धनबाद में कर दिया जाएगा। सभी जोड़ों का ड्रेस एक ही जैसा होगा। सभी जोड़ों का विवाह अपने अपने रीति रिवाज से की जाएगी।विदाई के समय घर बसाने के लिए जरूरत के सामग्री के साथ साथ मिठाई और कोइछा देकर विदाई की जाएगी।महिला विंग की सदस्यों ने निर्णय लिया की सभी जोड़ों का विवाह तिलक दहेज रहित की जाएगी। बैठक में जया सिंह, पिंकी गुप्ता, रमा सिन्हा, पिंकी सिंह, डाक्टर सुनीता सिंह, अर्पिता, मीनु अग्रवाल, रिमा, बिन्दी पाठक, मधु सिन्हा, वर्षा, पुष्पा, कंचन, रूबी, अन्नु, संगीता जयसवाल, अर्चना, बविता सिंह, काजल, मनिषा, दीपाली आदि ने भाग लिया।
Related Posts
यादगार: ख्वाजा गरीब नवाज फाउंडेशन केंदुआ की ओर से तीसरी बार हुआ 21 जोड़ों का सामूहिक निकाह
केंदुआ नं. 4 में स्थित ख्वाजा गरीब नवाज फाउंडेशन की ओर से बीते वर्ष के अनुरूप इस वर्ष भी रविवार 26 नवंबर को केंदुआ नंबर 4 के ईदगाह मैदान में 21 जोड़ों के सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। बारात में आए हजारों मेहमानों और बारातियों का पूरे जोश व ख्रोश के साथ स्वागत हुआ।
धनबाद उपायुक्त ने किया एसबीआई एटीएम का उद्घाटन
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp धनबाद: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा…
DHANBAD | मंत्री चम्पाई सोरेन ने टुंडी में किया 3.83 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp हिट एंड रन के 14 सहित 20 लाभुकों…