KATRAS : जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2023 के आलोक में छात्र-छात्राओं का मॉक टेस्ट परीक्षा का किया गया आयोजन

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

कतरास: 24 दिसंबर 2023 को संकल्प एजुकेशन अंगारपथरा में जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2023 के आलोक में विभिन्न विद्यालयों से आए हुए छात्र-छात्राओं का मॉक टेस्ट परीक्षा का आयोजन किया गया । इस मॉक टेस्ट परीक्षा का मुख्य उद्देश्य बच्चों में आत्मविश्वास पैदा करना , पैटर्न की जानकारी देना एवं तैयारी को परिपूर्ण करना है। मॉक टेस्ट में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, तेतुल मारी डी ए वी मध्य विद्यालय कतरासगढ़ ,बालिका मध्य विद्यालय राजगंज , शंकर दयाल मध्य विद्यालय सिजुआ , प्राथमिक विद्यालय न्यू केसलपुर कतरास , प्राथमिक विद्यालय लकडका छाताबाद , नया प्राथमिक विद्यालय बरटाड राजगंज , राजेंद्र इंटरनेशनल स्कूल तेतुलमारी , उत्क्रमित उच्च विद्यालय टुंडू ,सरस्वती शिशु मंदिर श्यामडिह , नया प्राथमिक विद्यालय छोटा नगरी , प्राथमिक विद्यालय केंद्रीय कोईरीडिह , टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल भेलाटांड़ , उत्क्रमित मध्य विद्यालय नगरी कला , सरस्वती विद्या मंदिर सिनीडिह, सर्व मंगला पब्लिक स्कूल नगरी कला , सिंबोसिस पब्लिक स्कूल बरवाड़ा , गुजराती हिंदी मध्य विद्यालय कतरासगढ़, डेफोडिल्स एकेडमी करकेंद्र , प्रीमिया ऋषिकेश मेमोरियल पब्लिक स्कूल भेलाटांड़ ,राजकीय मध्य विद्यालय अंगारपथरा , प्राथमिक विद्यालय पासीटाड कतरास आदि विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। मॉक टेस्ट में अनुश्री , राजवीर कुमार , अंशु विश्वकर्मा ,अक्षत कुमार , प्रीति कुमारी कविता कुमारी , आर्यसृष्टि, हिमांशु कुमार , नैंसी वर्मा , हरेंद्र कुमार , राजलक्ष्मी सिंह , अंसराज , क्रमशः प्रथम 10 स्थानो पर रहे ।सभी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को संस्था के निदेशक सहदेव महतो ने पुरस्कृत किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की कार्यक्रम को सफल बनाने में सुभाष ऋषि मुरलीधर दुबे, मनोरमा देवी ,शैलेंद्र कुमार आदि का सराहनीय योगदान रह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *