Saturday, July 27, 2024
HomeकतरासKATRAS | राज्य सरकार धनबाद में अपराध रोकने में विफल:सांसद चंद्र प्रकाश...

KATRAS | राज्य सरकार धनबाद में अपराध रोकने में विफल:सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी

आजसू के नेतृत्व में महेशपुर से निकला विशाल प्रतिवाद यात्रा

KATRAS | धनबाद में गिरते विधि व्यवस्था के खिलाफ मंगलवार को सांसद प्रतिनिधि रामाशंकर तिवारी के नेतृत्व में महेशपुर से एक विशाल प्रतिवाद यात्रा निकाली गयी, जो शहर के प्रमुख मार्गों का परिभ्रमण करते हुए नवागढ़ चौक स्थित विनोद बिहारी महतो के आदमकद प्रतिमा पर सांसद ने माल्यार्पण कर समापन किया. मुख्यअतिथि सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे जिले में विधि व्यवस्था नाम का कोई चीज नहीं है. आये दिन व्यापारियों के साथ लूटपाट हत्या की घटनाएं घट रही है. राज्य सरकार और जिला प्रशासन पूरी तरह फेल है. जिला प्रशासन के नेतृत्व में पूरे क्षेत्र में कोयले की लूट की जा रही है. कोयले की लूट में जिला प्रशासन की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता है.राज्य सरकार ने कोयले लूट की छूट दे रखी है.ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है. पूरे राज्य के जनता को इस विफल सरकार के खिलाफ मुखर होना होगा. प्रतिकार रैली में जिला अध्यक्ष मंटू महतो,केंद्रीय महासचिव संतोष महतो, केंद्रीय सचिव प्रमोद चौरसिया, केंद्रीय सचिव अधिवक्ता राधेश्याम गोस्वामी, सांसद प्रतिनिधि रामाशंकर तिवारी, पूर्व मुखिया नरेश महतो, जिला प्रवक्ता महेंद्र महतो, गोल्डन तिवारी, गोपाल तिवारी, हलदार महतो, गिरधारी महतो, दयानंद महतो, मनीष सिंह, गौतम गोप, संजय महतो, सुनील शर्मा, आशीष तिवारी, सफीक आलम, संतोष महतो, सुभाष रवानी, राकेश ग्यली, प्रेम कुमार तिवारी,मीना सिंह, उषा सिंह,कुंदन रजक, सुमन पांडे,रवि सिंह, मिथुन बाउरी,रिंकू महतो, दयानंद महतो, गोपाल महतो, गिरधारी महतो,उषा कुमारी, बैजनाथ चौहान, रोहित ठाकुर, सुभाष बोस, शेख संटू, शेख मनीर, अजय पासवान, ललित तिवारी,बजरंग रजक, किशोर कुमार,जीतन नापित, विक्रम कुमार,वरुण सिंह आदि शामिल थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments