Grand Opening:चार पहिया वाहन एसेसिरिज से जुड़ी प्रतिष्‍ठान आरपी इंटरप्राइजेज का हुआ शुभारंभ

उचित दरों पर सेवा प्रदान के लिए हम हैं प्रतिबद्ध:सरदार रिक्की सिंह

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

कतरास: शनिवार 4 मई को कांको मोड़ स्थ‍ित आरपी इंटरप्राईजेज का शुभारंभ हुआ। राजगंज रोड पर अवस्थ‍ित उक्त प्रतिष्ठान का भव्य उद्घाटन संध्या पांच बजे की गई।

इस अवसर पर कतरास समेत आसपास के काफी संख्‍या में गण्यमान्य लोग उपस्थ‍ित थे। उद्घाटन से पूर्व पूरे विधि-विधान के साथ पूजा का आयोजन किया गया।

उद्घाटन समारोह में प्रतिष्ठान के मालिक सरदार रिक्की सिंह एवं मोहम्मद प्रिंस ने बताया कि उनके यहां कार एसेसिरिज उचित दामों पर उपलब्ध हैं। इसके अलावे वाहनों के शीशे पर ब्लैक फिल्म चढ़ाने का भी काम किया जाता है।

उनके यहां नामी ब्रांड के टायर भी उपलब्ध हैं। सरदार रिक्की सिंह व मोहम्मद प्रिंस ने संयुक्त रूप से बताया कि बहुत जल्द उनके यहां वाहन सर्विसिंग एवं वाशिंग की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।