धनबाद: रविवार को जयप्रकाश नगर गली नंबर 10 स्थित धनबाद का ख्याति प्राप्त ड्राइंग इंस्टीट्यूट हॉबी सेंटर में बांगीया संगीत परिषद का वार्षिक परीक्षा 2023 का आयोजन किया गया। सेवंथ और एटथ ईयर डिप्लोमा परीक्षा में झारखंड बिहार और वेस्ट बंगाल के विद्यार्थियों ने निर्धारित स्टिल लाइव और वाटर कलर से मार्केट सीन, फेस्टिवल एवं अन्य थीम के चित्रण को बहुत ही बारीकी से उकेर कर बहुत ही शानदार चित्रकारियां कोलकाता से आए जज सुशांत चक्रवर्ती के समक्ष प्रस्तुत की। सुशांत चक्रवर्ती ने बताया भारतीय चित्रकारी के इस सुनहरे सफर में देश के साथ बर्लिन, न्यूयॉर्क, फ्रांस मे भी आर्ट और कल्चर के एग्जीबिशन उनके तत्वाधान में देश की कला और संस्कृति के बनाए चित्रों ने एक शानदार छाप छोड़ी है। आज धनबाद के प्रख्यात ड्राइंग इंस्टीट्यूट हॉबी सेंटर में विद्यार्थियों ने बहुत ही सुंदर एवं दमदार चित्रकारी पेश की है जिन्हें प्रमाण पत्र दिया जाएगा, जिसे प्राप्त कर किसी भी संस्थाओं एवं स्कूलों में शिक्षक का जॉब प्राप्त कर सकेंगे। हॉबी सेंटर के निदेशक एवं ख्याति प्राप्त आर्टिस्ट शिव शंकर घर ने कहा यह परीक्षा बांगिया संगीत परिषद के नियमों एवं निर्देशानुसार सुचारू रूप से संचालित किया गया है। इस परीक्षा में साइंटिस्ट राणा चटर्जी ने भी परीक्षा दिया है। विद्यार्थियों ने काफी लगन, मेहनत और एकाग्रता के साथ परिपक्त चित्रकरी के गुण सीखे है और अब डिप्लोमा प्राप्त कर वर्तमान और भविष्य में वे हमारे देश के बच्चों को विभिन्न संस्थाओं एवं स्कूलों में गहन चित्रकारी के संदर्भ में बारीकियां का प्रशिक्षण देंगे। परीक्षा को सफल करने में कला में विशेष रुचि रखने वाले वरिष्ठ फोटोग्राफर मुकेश श्रीवास्तव, सिंदरी के आर्टिस्ट कृष्ण कुमार शर्मा, बुद्धदेव का सक्रिय योगदान था।
Related Posts
गौशाला ओपी के अंतर्गत कांड्रा सरकारी मिडिल स्कूल के समीप रहने वाले संदीप महतो के घर चोरों ने लाखों के चोरी की घटना को दिया अंजाम
घरवालों की ओर से आवेदन दिया गया, जिसमें बताया गया कि 22 जुलाई को समय 02:00 से दोपहर में अपनी माँ के साथ बाहर का दरवाया को ताला लगाकर बर्नपुर अपने काम करने के लिए चले गए। दो अगस्त को सुबह चाचा आनंद महतो दूरभाष से सूचित किया कि घर का मुख्य दरबाजा में लगा ताला टुटा हुआ है।
DHANBAD | BBMKU के जन संचार विभाग द्वारा इंटरव्यू का सामना कैसे करें विषय पर एक विशेष सत्र का किया गया आयोजन, इंटरव्यू के पहले बीस सेकेंड महत्वपूर्ण:चंद्र शेखर महथा
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp JHARIA | शनिवार को बीबीएमकेयू के जन संचार…
DHANBAD | हाड़ी जाति समाज सुधार समिति ने मनायी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री की जयंती
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp सफाई कर्मियों की संवेदनाओं को सरकार समझे यही…