रांची: झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू धनशोधन के एक मामले में रविवार को लगातार दूसरे दिन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पूछताछ के लिए पेश हुए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। साहू अपराह्न करीब तीन बजे रांची स्थित ईडी के कार्यालय में दाखिल हुए। ईडी के अधिकारियों ने कथित भूमि धोखाधड़ी से जुड़े धनशोधन के मामले में शनिवार को साहू से करीब 11 घंटे तक पूछताछ की थी। इसी मामले में एजेंसी ने हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था। अधिकारियों ने कहा साहू को फिर से पूछताछ के लिए ईडी के अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए कहा गया है क्योंकि पूछताछ अभी पूरी नहीं हुई है।’’ उन्होंने बताया कि ईडी की योजना साहू का बयान उनके सोरेन के साथ कथित संबंध और पिछले महीने तलाशी के दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष के दिल्ली स्थित आवास में मिले लग्जरी कार के बारे में बयान दर्ज करने की है। अधिकारियों के अनुसार ईडी के अधिकारियों को दक्षिणी दिल्ली में झारखंड सरकार द्वारा पट्टे पर दी गई संपत्ति से कार की चाबी मिली और वहां छापेमारी पूरी होने के बाद वे वाहन को अपने साथ ले गए। साहू ने शनिवार रात पूछताछ के बाद पत्रकारों को बताया कि पूछताछ जब्त लग्जरी वाहन से संबंधित थी। उन्होंने कहा, ‘‘ज्यादा कुछ नहीं है… जब्त गाड़ी पूर्व मुख्यमंत्री की नहीं है और किसी और की है… जांच जारी है।’’ कांग्रेस सांसद पिछले साल दिसंबर में तब चर्चा में आए थे जब आयकर विभाग ने उनके परिवार से संबंधित ओडिशा स्थित बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड के परिसरों पर छापेमारी के दौरान 351.8 करोड़ रुपये नकद जब्त किए थे।
Related Posts
JHARKHAND | झारखंड में 413 आंदोलनकारी चिन्हित
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp RANCHI | रांची: अलग झारखंड राज्य को लेकर…
Jharkhand News | महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध न रुके तो यह प्रशासनिक विफलता, सरकार सख्त कदम उठाए:झारखंड हाईकोर्ट
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp रांची: झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य में महिलाओं और…
कारोबारी अमित अग्रवाल और टी इस्टेट का मालिक दिलीप गिरफ्तार
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp रांची:बरियातू रोड स्थित सेना के कब्जे वाली 4.55…