Samanya Gyan Pratiyogita : खोरठा गीतकार विनय तिवारी समेत खोरठा के मशहूर गायक, गायिकाओं, शिक्षाविदों एवं समाजसेवियों को किया गया सम्मानित

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

धनबाद : शाइनिंग स्टार्स ग्रूप की ओर से रविवार को एमजीएम पब्लिक स्कूल, चरकीटांड़ महुदा में 12वां वार्षिक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सह सम्मान समारोह संपन्न हुआ. समारोह में प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया.वहीं खोरठा गीतकार व गायकों को भी मुख्य अतिथि के द्वारा अंग वस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. समारोह में सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, विधायक ढुलू महतो, विधायक प्रतिनिधि धनेश्वर महतो, पूर्व जिप सदस्य संतोष कुमार महतो, मुखिया सूर्यकांत महतो, पंसस रूपदेव रवानी, दुर्गा ठाकुर आदि मौजूद थे. समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ढुलू महतो ने कहा कि शाइनिंग स्टार्स ग्रुप द्वारा सुदुर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में जो प्रतिभा तराशने का काम किया जा रहा है वह सराहणीय है.जिप सदस्य संतोष कुमार महतो ने कहा कि बच्चे शिक्षा में जितनी मेहनत करेंगें उतना ही आगे बढ़ेगें. खोरठा गीतकार विनय तिवारी ने खोरठा कलाकारों की पीड़ा व तकलिफों को अपनी बातों में जोरदार ढंग से रखा. समारोह में खोरठा गीतकार विनय तिवारी,गायक सतीश दास, कैलाश देहाती, मनोज देहाती, कुमार आजम, खोरठा, खोरठा कवि मुकुंद रविदास, समाजसेवी राजीव तिवारी, कॉमेडी केडी सुपरकिंग, सावित्री कर्मकार एवं अजय प्रमाणिक, सैंड आर्टिस्ट अजय कुमार महतो को सम्मानित किया गया । गायकों ने अपना गीत प्रस्तूत किया वहीं छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किये.समारोह का संचालन स्टार्स ग्रुप के अध्यक्ष प्रेम कुमार महतो एवं अनेश महतो ने किया.समारोह को सफल बनाने में अनुज कुमार महतो, मो. शमीम अंसारी, निताय महतो, गोविन्द महतो, अजय महतो, अनिल पांडेय, विवेक रवानी, राहुल महतो, नमिता कुमारी, भारती देवी, आंचल कुमारी,प्रतिमा कुमारी आदि का सराहनीय योगदान रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *