
MAHUDA | रविवार 15 अक्टूबर को जनशक्ति दल के सुप्रीमो सूरज महतो ऊपर नागदा के लुटुटांड निवासी व राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अनिल सिंह से मुलाकात की। श्री महतो ने अनिल सिंह को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उसी दौरान दल के सुप्रीमो श्री महतो ऊपर नागदा महतो टोला एवं रवानी टोला के महिला मंडली से भी मिले और उनके गांव के जन समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि 25 वर्षों से जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र के लोगों को केवल लूटने का काम किया। अगर मुझे बाघमारा का नेतृत्व करने का मौका मिला तो सारा समस्या का निवारण करने का प्रयास करूंगा।
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें