कतरास। शनिवार को कतरास प्रेस क्लब नदी किनारे में चुनाव पर्यवेक्षक सह संरक्षक मंडल के द्वारा त्रैवार्षिक प्रेस क्लब चुनाव सत्र 2024 – 27 के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया गया। जिसमें महासचिव पद के लिए प्रेस क्लब के पूर्व सचिव बिनोद कुमार रजक ने नामांकन दाखिल किया है। एवं उन्होंने बताया कि पत्रकारों के हित के लिए वह दिन रात खड़ा रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकार भाइयों की स्थिति को देखते हुए पत्रकारों के लिए सामूहिक स्वास्थ्य बीमा योजना लाने हेतु स्थानीय विधायक सांसद एवं राज्य के मुख्यमंत्री को प्रपोजल देंगे। पत्रकार सुरक्षा कानून, पत्रकार आवास योजना, पत्रकार पेंशन योजना के अलावा प्रत्येक वर्ष पत्रकार एवं पुलिस मैत्री क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन, वर्ष में एक बार सभी पत्रकार साथियों के लिए सपरिवार वन भोज का आयोजन। प्रेस क्लब कतरास के भवन में नई बिल्डिंग बनाने एवं बोन्ड्री वाल के लिए बीसीसीएल के जीएम एवं सांसद से मिलकर प्रपोज देना एवं सभी साथियों तथा संरक्षक महोदय से अनुमति लेकर कार्य को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास करना मुख्य मुद्दा रहेगा। मौके पर प्रेस क्लब कतरास के सदस्य शंकर साव दीपक गुप्ता पूर्व अध्यक्ष इंद्रजीत पासवान सुधीर सिंह निकेश पांडे प्रेस क्लब के संरक्षक उमेश श्रीवास्तव राजकुमार मधु दिलीप अंजाना अजय राणा मो मुस्तकीम आदि मौजूद थे।
Related Posts
KATRAS : बिनोद बिहारी महतो की रामकनाली कोलियरी यूनियन कार्यालय में मनाई गई पूण्यतिथि
श्रद्धांजलि सभा को राजेन्द्र प्रसाद राजा, उमेश ऋषि, साधन महतो, संजय महतो, संजय मुखर्जी, सुरेश बाउरी, हरिष बाउरी,अमर बाउरी, गुणाधर कर्मकार, अजीत दास, रामदास भुइंया आदि नेताओं ने सम्बोधित किया है। बीसीकेयू केंद्रीय सचिव कंचन महतो ने माल्यार्पण कर सभी का धन्यवाद दिया।
Adani Ki Chetavani || बांग्लादेश को अडानी की चेतावनी-बिल पेमेंट करो वरना बंद कर देंगे बिजली की सप्लाई
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp Adani Ki Chetavani || बांग्लादेश पर बिजली की…
KATRAS | महेश पासवान बने यूनाइटेड कॉल वर्कर्स यूनियन के कतरास क्षेत्र संख्या-4 के उपाध्यक्ष
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp KATRAS | छाताबाद पांच नंबर निवासी महेश पासवान…