बराकर : कुलटी विधानसभा के बराकर ओल्ड बस स्टेण्ड इलाके मे मंगलवार को कांग्रेस नेताओं ने कुलटी ब्लॉक सेवा दल के बैनर तले सात सूत्री मांगो को लेकर भूख जड़ताल पर बैठे थे। जो गुरुवार तीसर दिन अनशन चलने के दौरान शाम के कारीब पांच बजे आसनसोल डीएम आफिस से डीएम प्रतिनिधि डिप्टी मजिस्ट्रेट ललित सेन बराकर बस स्टैंड स्थित कांग्रेस के अनशन मंच पर आए। वहीं कांगेस नेताओं की मांगों पर काम करने की आश्वासन दिया। जिसके बाद रानीबंग्ला मेडिकल अफसर डॉ अनिर्बान राय ने धरने पे बैठा रवि यादव को जूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया। मौके पर डॉ0 राय ने कहाँ की हॉस्पिटल की बेड संख्या एवं सौचालय को लेकर 5 करोड़ की मांग थी जहां हमे ढाई लरोड राज्य सरकार की ओर से मिल चुका है और यह कार्य जल्द ही शुरूआत कि जाएगी। साथ ही विशेषज्ञ डॉ0, ईसीजी, एवं बच्चों की वैक्सीन को भी तुरंत अवेलेबल किया जाएगा साथ ही अन्य सभी मांगो विचार करेंगे। मौके पर पुरुलिया जिला के वरिष्ठ नेता नेपाल महतो भी उपस्थित थे। साथ ही नेता प्रसेनजित पुतन्डी, हराधन मंडल, काजल दत्त सहित काफी संख्या में कांग्रेस नेता मौजूद थे। वहीं नेपाल महतो ने रवि यादव को माला पहनाकर अनशन की समाप्ति की।
ये भी पढ़ें..