Saturday, July 27, 2024
Homeपश्चि‍म बंगालएकता समिति का माहव्यापी जल वितरण शिविर संपन्न, स्वेच्छा सेवकों की गई...

एकता समिति का माहव्यापी जल वितरण शिविर संपन्न, स्वेच्छा सेवकों की गई सम्मानित

बराकर। पश्चिम बर्दवान एकता वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा कुल्टी विधानसभा के 6 स्थानों पर एक महाव्यापी शरबत वितरण शिविर का आयोजन किया गया था। जिसका समापन गुरुवार को हो गया। इस अवसर पर कुल्टी विधानसभा के अंतर्गत 6 जगह पर जहां शिविर का आयोजन किया गया था। उस शिविर में जिन महिलाओं ने अपना स्वेच्छा से श्रमदान किया था। उन्हें संस्था के द्वारा पुष्पपुंज और स्मारक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर 58 नंबर वार्ड के पार्षद संजय नोनिया, सुजीत सिंह, महिला नेत्री अनीता सिंह, आनंद कांत, अजित चौहान, विनोद साव,धर्मवीर नोनिया, सुनील भारती, सैयद शाहिद अनवर उपस्थित थे। इस मौके पर वार्ड पार्षद संजय नोनिया ने कहा कि पश्चिम वर्धमान एकता वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा एक माह तक पानी, बताशा, वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। ताकि इस गर्मी से परेशान आने जाने वाले राहांगीरो को कोई परेशानी ना हो। इसके लिए पूरे कुल्टी विधानसभा के 6 जगह में धेमोमैन गेट, सतईसा बस स्टैंड, नियामतपुर, चिनाकुड़ी बजार, बराकर,और संकतोड़िया बजार में शरबत पानी वितरण शिविर का आयोजन किया गया था। जिसका आज समापन हुआ। जिसमें माताओं बहनों ने लगन और कर्तव्य निष्ठा के साथ जो परिश्रम की यह भूरी भूरी प्रशंसा करने की बात है। संस्था के द्वारा उन्हें हम लोग आभार व्यक्त करते हैं और उन माताओं बहनों को संस्था के द्वारा सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। उन्हें आज पुष्पपुंज और स्मारक चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही जो पत्रकार बंधुओ ने इस तपती धूप में आकर समाचार संकलन किया। उन्हें भी सम्मानित किया गया। इस तरीका का सेवा मूलक कार्य संस्था के द्वारा भविष्य में भी किया जाता रहेगा। गौर तलब है कि इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला नेत्री सह इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल की प्रदेश अध्यक्षा अनीता सिंह की अहम भूमिका थी। उन्होंने पूरे महिलाओं को एक माह तक एकत्रित करके ऊर्जावांन्ति करती रही।जिसके कारण यह शिविर सफल हुआ। इसके अलावा अमर नोनिया, दीपक नोनिया, मिंटू शर्मा, जय किशन ने पूरे कैंप को सजाने में अहम भूमिका निभाई। ये लोग सभी जगहों पर क्या सामग्री जाएगी, नहीं जाएगी। इसका भूमिका उन्होंने अदा किया। इसके लिए संस्था ने उन्हें भी सम्मानित किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments