आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 17 के विभिन्न मोहल्ले में पेयजल आपूर्ति करने के लिए जल परियोजना का किया गया उद्घाटन

कुल्टी । वार्ड नंबर 17 के विभिन्न मोहल्ले में पेयजल आपूर्ति करने हेतु जल परियोजना का उद्घाटन किया गया । इस संबंध में बताया जाता है कि आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 17 अंतर्गत विगत 40 वर्षों से हाजरा पीठ बिंदु घोड़ा कोडापाडा बंकर पाड़ा मोचीपाड़ा आदि मोहल्ले में पानी की भीषण समस्या थी । जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने पार्षद को इस समस्या से अवगत कराया । इसके बाद वार्ड नंबर 17 के पार्षद ललन मेहरा ने 94 लाख रुपए के जल परियोजना का मंगलवार को उद्घाटन किया । पार्षद ने अपने हाथों से मशीन चलकर तथा विधिवत पूजा अर्चना कर कार्य का शुभारंभ किया । इस अवसर पर पार्षद ललन मेहरा ने कहा कि यहां के लोगों को लगभग 40 वर्षों से पेयजल की समस्या है । एक पार्षद का काम यही है कि वह अपने क्षेत्र में स्थित जन समुदाय के समस्याओं का निराकरण करें । उन्होंने कहा कि एक जन प्रतिनिधि होने के नाते लोगों के समस्याओं के समाधान के लिए आज से यह कार्य आरंभ कर दिया गया है और बहुत जल्द लोगों के घरों तक पानी पहुंचा दिया जाएगा । यह पाइपलाइन 6 इंच का है ताकि लोगों को पेयजल आपूर्ति में किसी तरह की बाधा उत्पन्न ना हो इस कार्य से स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है । इस अवसर पर काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे ।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp