आसनसोल नगर निगम ने बराकर स्टेशन से बैगुनिया मोड तक अतिक्रमणकारियों को दी चेतावनी

बराकर। आसनसोल नगर निगम की ओर से नगर निगम के सभी 106 वार्ड में सरकारी जमीन सड़क, ड्रेन के उपर पर किसी प्रकार का भी अवैध अतिक्रमण बर्दास्त नही किया जाएगा। इस कार्य का प्रारंभ सोमवार को कुल्टी बोरो कार्यालय के नियामतपुर से नितुरिया रोड में फुटपाथ पर बैठे होकरों को समझाया था। मंगलवार की भी निगम की टीम द्वारा बराकर स्टेशन से बैगुनिया मोड तक ड्रेन के उपर बैठे लोग और सड़क के उपर गुमटी लगाने वालो को दी चेतावनी। इसी कार्य में आसनसोल नगर निगम के कानूनी सलाहकार रबी उल इस्लाम कुल्टी बोरो के तीनो बोरो चेयरमैन सताब्दी भंडारी, टुडू, चैतन्य माजी बिएलआरओ, स्थानीय पुलिस प्रशासन ट्रैफिक अधिकारी मुख्य रोप से शामिल थे। इस दौरान निगम के कानूनी सलाहकार रबी उल इस्लाम ने सड़क ई उपर अतिक्रमण किए हुवे सभी दुकानदारों से अपील की वह रोज ठेले पर अपने सामान लेकर आए और दिनभर व्यापार करें और फिर ठेला लेकर चले जाएं, उन्होंने कहा कि जिस तरह से सड़क पर अतिक्रमण किया जा रहा है, सड़क फुटपाथ पर लोग चल नहीं पा रहे हैं, इसे किसी भी तरह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इसके साथ ही उन्होंने स्थाई दुकानदारों के बारे में भी कहा कि कुछ दुकानदार अपनी दुकानों से आगे अपने दुकानों को बढ़ा ले रहे हैं, जिससे कि रास्ते पर लोगों को चलने में समस्या उत्पन्न हो रही है, सड़क जाम की भी समस्या उत्पन्न होती है। उन्होंने उन लोगों को भी हिदायत दी कि वह ऐसा ना करें, जहा कई दुकानदारों के बाहर सड़क पर निकले शेड की हटाने को कहा गया। इस दौरान बैगुनिया बाजार में बीच सड़क पर बैठी गुमटियों को लेकर रबी उल इस्लाम ने कहा की इस छोटी कीजिए। तो फिर सड़क पर अतिक्रमण कहा हटा। इस बात की चर्चा जोर शोर से ही रही है। एक और ऐड सड़क पर अतिक्रमण हटाने की बात करते है वही दूसरी ओर सड़क के उपर लगी जबरन गुमटियां जिनमे स्तर कि सटr गेट तक लगे है वो भी सड़क के उपर आप लोगो को ड्रेन क्लियर करने की बात कह रहे वही सड़क पर अतिक्रमण दिखाई नही दे रहा है। ओर दूसरी ओर आप बोल रहे है अवैध अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,।